DG vs TAD Dream11 Prediction Today: आज के T10 मैच की परफॉर्मेंस, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग11, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान

DG vs TAD Dream11 Prediction Today: डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम टीम अबू धाबी मैच आज शाम को 5 बजे शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में कैसे बेहतरीन टीम बनाएं और किस खिलाडी को कप्तान बनाया जाए इसकी सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है अच्छे से देख लो और उसी के अनुसार टीम बनाएं। मैं भी एक परडिक्टेड टीम देने वाला हूँ लेकिन उससे भी जरूरी है ये जानकारी जो मैं देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बेहतरीन टीम खुद भी बन सकते है।

DG vs TAD की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो DG कुछ ठीक फॉर्म में चल रही है लेकिन TAD तो बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है। इस लीग में अभी तक दोनों ही टीम ने 3-3 मैच खेले है। DG ने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और TAD ने 3 में से एक भी मैच नहीं जीता है। वहीं पिछले 5 मैच को देखा जाए तो DG ने 5 में से 3 और TAD ने 5 में से एक भी मैच नहीं जीता है।

DG vs TAD के हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो 5 बार इनका आमना सामना हुआ है जिसमें से 3 मैच DG ने और 2 मैच TAD ने जीते है। हेड 2 हेड में TED के रिकॉर्ड कुछ कुछ अच्छे हैं लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखा जाए तो 90% जीतने के चान्सेस DG के ही है। अब इस मैच की पिच रिपोर्ट भी देख लेते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DG vs TAD Pitch Report in Hindi

शेख जायद स्टेडियम में बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर अच्छे रन बनाए जा सकते है और एवरेज स्कोर 105 रन है। इस पिच पर पेसर को अच्छी मदद मिलती है और वो स्पिनर से ज्यादा विकेट निकालते है। लेकिन क़वालटी स्पिनर को अपनी टीम में जरूर शामिल करें।

DG vs TAD Possible Playing 11

DG: टॉम कोहलर कैडमोर, आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, फैबियन एलन, इमाद वसीम, ट्रेंट बोल्ट, ल्यूक वुड, जहूर खान, करनाल जाहिद, नुवान तुषारा।

TAD: टॉम बैंटन, कॉलिन इंग्राम, लेउस डू प्लॉय, आसिफ-खान, अलीशान शराफू, ड्वेन प्रीटोरियस, रूलोफ़ वान डेर मेर्वे, काइल मेयर्स, नूर अहमद, रुम्मन रईस, टाइमल मिल्स।

DG vs TAD Captain and Vice Captain

आज के मैच में टॉम कोहलर कैडमोर, आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, टॉम बैंटन और ल्यूक वुड इनमें से की किसी को भी कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

DG vs TAD Dream11 Team Prediction

आज DG vs TAD मैच के लिए प्लेयर परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए इन प्लेयर को सलेक्ट किया है।

विकेट कीपर: निकोलस पूरन, टॉम बैंटन
बल्लेबाज: टॉम कोहलर कैडमोर, आंद्रे फ्लेचर, कॉलिन इंग्राम
ऑल राउंडर: आंद्रे रसेल, ड्वेन प्रीटोरियस
गेंदबाज: वुड, जहूर खान, नुवान तुषारा, टाइमल मिल्स
कप्तान: टॉम कोहलर कैडमोर, आंद्रे रसेल
उपकप्तान: निकोलस पूरन, टॉम बैंटन

DG vs TAD Dream11 Prediction Today: आज के T10 मैच की परफॉर्मेंस, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग11, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
DG vs TAD Dream11 Prediction Today: आज के T10 मैच की परफॉर्मेंस, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग11, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।