T20 वर्ल्ड कप और आईपीएल से पहले क्रिकेट का एक नया नियम सामने आ गया है जिसके तहत एक ही गेंद पर 2 बल्लेबाज आउट हो सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है। क्योंकि एक गेंद जब हो गयी तो उस पर तो एक ही बल्लेबाज आउट हो सकता है। लेकिन अब एक ऐसा नया आ गया है जिसमें एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज भी आउट हो सकते है।
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसे हो सकता है तो मैं आपको बताता हूँ कि ये कैसे संभव है और क्रिकेट का नया नियम क्या है। क्रिकेट में एक नियम आया है जिसका नाम टाइम्ड आउट है इस नियम के तहत अगर कोई बल्लेबाज तय सीमा के अंदर खेलने के लिए तैयार नहीं होता है और अगर बॉलिंग टीम रिव्यु ले लेती है तो उसे आउट दिया जाएगा।
इस नियम का इस्तेमाल पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हुआ। जब शाकिब अल हसन ने इस नियम के तहत एंजेलो मैथ्यूस को आउट किया। अब इस नियम का इस्तेमाल ज्यादा होने लगेगा, आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप में बहुत सी टीमें इसका इस्तेमाल करने वाली है।
क्या आप अभी तक यही सोच रहे है कि ये नियम तो ठीक है लेकिन एक गेंद पर दो बल्लेबाज कैसे आउट होंगे ये समझ में नहीं आया। अब यहां पर समझो कि ये कैसे होगा जैसे कि 5वें ओवर की दुसरीं गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हुआ और उसके आउट होने के बाद अगला खिलाड़ी 2 मिनट के अंदर खेलने के लिए तैयार नहीं हुआ, अगर बॉलिंग टीम ने रिव्यु ले लिया तो उसे आउट दिया जाएगा। ये बल्लेबाज भी 5वें ओवर की दुसरीं गेंद पर आउट हुआ ऐसा माना जायेगा। इस तरह टाइम्ड आउट नियम से एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज आउट हो सकते है।