NZ vs BAN Dream 11 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम बंगलादेश T20 मैच 27 दिसंबर को सुबह 11:40 पर मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इनके बीच वनडे सीरीज खेली गई थी जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत लिया था। यह सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जा रही है और ज्यादा जीतने के चांसेज भी उन्हीं के है। अगर आप भी इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो पहले दोनों टीम के स्टैट्स को अच्छे से देख लो ताकि टॉप रैंक की टीम बनाई जा सके।
NZ vs BAN Performance
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में ही चल रही है। T20 सीरीज से पहले इनके बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भले ही न्यूजीलैंड जीत गयी लेकिन बांग्लादेश ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी है। पिछले 5 T20 मैच को देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने 3 और बांग्लादेश ने 4 मैच जीते है। बांग्लादेश ने इन 5 मैच में ज्यादातर कमजोर टीम के साथ ही ही खेले है, इस बात को भी ध्यान में रखना।
NZ vs BAN Head 2 Head
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के हेड 2 हेड स्टैट्स भी देख लेते है ताकि एक बेहतरीन टीम बनाई जा सके। पिछले 10 मैच जो दोनों टीम ने एक दूसरे के खिलाफ खेले है उसमें से 7 मैच न्यूजीलैंड ने और सिर्फ 3 मैच बंगलादेश ने जीते है। इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड का बांग्लादेश के खिलाफ पदर्शन बहुत अच्छा रहा है और 70% जीतने के चान्सेस इन्हीं के ही।
NZ vs BAN Pitch Report in Hindi
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश T20 मैच मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए ताकि एक बेहतरीन टीम बनाई जा सके। पिच रिपोर्ट से पता चलता है कि पिच बैटिंग है या बॉलिंग, पेसर या स्पिनर किन्हें ज्यादा विकेट मिलते है। मैकलीन पार्क स्टेडियम की पिच के बारे में मैंने एक अलग से पोस्ट लिखी है जिसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए है। मैकलीन पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट की पोस्ट नीचे दे दी है वहां से देख लो।
NZ vs BAN Dream11 Prediction in Hindi
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में टॉप रैंक की टीम बनानी है तो इस मैच की जो भी डिटेल ऊपर दी है उसे अच्छे से देख लो। अब दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से बेस्ट 11 को सलेक्ट करना है जो अच्छा परफॉर्मेंस कर सके। दोनों टीम के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए मैंने इन 11 को सलेक्ट किया है। अगर इसमें कोई बदलाव करना हो तो टॉस के बाद ही करें।

NZ vs BAN Captain and Vice Captain
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच के लिए ड्रीम11 टीम तो बना ली है अब कप्तान एंव उपकप्तान को सलेक्ट कर लेते है। कप्तान एंव उपकप्तान ही सबसे ज्यादा पॉइंट देते है इसलिए इन दोनों खिलाड़ी का सलेक्शन बहुत ध्यान से करना चाहिए। इस मैच में ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मेहदी हसन मिराज, टिम साउदी और मुस्तफिजुर रहमान को बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- The Gabba Brisbane Pitch Report: द गाबा ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसी उड़ेंगी धज्जियां
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: जानिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- Malek Cricket Ground 1 Ajman Pitch Report: T10 मैच से पहले जानिए मालेक क्रिकेट ग्राउंड 1 अजमान की पिच रिपोर्ट
- Moosa Cricket Stadium Pitch Report: मूसा क्रिकेट स्टेडियम पिच कैसी है बैटिंग या बॉलिंग
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
