THU vs SIX Dream11 Prediction: सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच 30 दिसंबर को दोपहर 1:45 बजे सिडनी शो ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने से दोनों टीम की परफॉर्मेंस को अच्छे से देख लो और पिच कैसी है ये भी समझ लो उसके बाद ही अपनी बनाओ। क्योंकि बेहतरीन टीम बनाने के लिए सभी रिकॉर्ड्स का पता होना बहुत ही जरूरी है।
THU vs SIX Performance
सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो सिडनी सिक्सर्स बहुत ही अच्छी फॉर्म में चल रही है, वहीं सिडनी थंडर बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस लीग में THU ने 4 मैच खेले है जिसमें से सिर्फ एक मैच जीता है वहीं SIX ने भी 4 मैच खेले है और 3 मैच जीते है।
THU vs SIX Head 2 Head
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। दोनों टीम का अभी तक 23 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से 16 मैच SIX ने और सिर्फ 7 मैच THU ने जीते है। इससे पता चलता है कि SIX के रिकॉर्ड THU के सामने बहुत ज्यादा अच्छे है।
THU vs SIX Pitch Report in Hindi
सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच सिडनी शो ग्राउंड में खेला जाएगा और यहां पर बॉलिंग पिच देखने को मिलती है जहाँ पर गए गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस स्टेडियम के ऊपर मैंने अलग से डिटेल में एक पोस्ट लिखी है जिसमें सारे रिकॉर्ड बताए है। जिसे देखने के बाद आपको इस स्टेडियम की सारी जानकारी मिल जाएगी। उस पोस्ट को मैंने यहां पर दे दिया है उस पर क्लिक करके सिडनी शो ग्राउंड की पिच रिपोर्ट को देख लीजिए।
THU vs SIX Dream11 Prediction
विकेट कीपर: कैमरून बैनक्रॉफ्ट, जोश फिलिप
बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, जॉर्डन सिल्क
ऑल-राउंडर: डेनियल सैम, मोइजेस हेनरिक्स, जैक एडवर्ड्स
गेंदबाज: शॉन एबॉट, बेन द्वारशुइस, ज़मान खान, जैक्सन बर्ड
THU vs SIX Captain and Vice Captain
सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच के लिए ड्रीम11 टीम के 11 खिलाड़ियों को तो सलेक्ट कर लिया है अब कप्तान एंव उपकप्तान को भी सलेक्ट कर लेते है। इस मैच में कैमरून बैनक्रॉफ्ट, जॉर्डन सिल्क, डेनियल सैम, मोइजेस हेनरिक्स, बेन द्वारशुइस और ज़मान खान को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- IND-W vs AU-W: जानिए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला मैच के दूसरे मैच में कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन किस पर पड़ेगा भारी
- Moosa Cricket Stadium Pitch Report: मूसा क्रिकेट स्टेडियम पिच कैसी है बैटिंग या बॉलिंग
- Malek Cricket Ground 1 Ajman Pitch Report: T10 मैच से पहले जानिए मालेक क्रिकेट ग्राउंड 1 अजमान की पिच रिपोर्ट
- Bay Oval Pitch Report: जानिए बे ओवल पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या लगेगी गेंदबाज लगाएंगे झड़ियाँ
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।