HEA vs SCO Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलियन बिग बैश लोग का 32वां मैच ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स 10 जनवरी को 2 बजकर 10 मिनट पर द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। Dream11 टीम बनाकर अच्छी रैंक लानी है तो मैच के बारे में सारी जानकारी होना जरूरी है। अगर तुक्के से टीम बनाएंगे तो कुछ नहीं होने वाला है इसलिए मैच से पहले दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें तभी टीम बनाएं।
HEA vs SCO Performance
Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस को जरूर देखें, जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। फिर उसी के अनुसार अपनी टीम बनाएं। ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स की अभी तक की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में ब्रिस्बेन हीट ने 8 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है और 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स ने 7 मैच खेले है जिसमें से 5 मैच जीते है, एक मैच हारा है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
HEA vs SCO Head 2 Head
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को तो देख लिया अब हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है ताकि टीम बनाने में थोड़ी सी और आसानी हो सके। अभी तक दोनों टीम के बीच 21 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से ब्रिस्बेन हीट ने 7 मैच और पर्थ स्कॉर्चर्स ने 14 मैच जीते है। वहीं अगर पिछले 10 मैच को देख जाए तो ब्रिस्बेन हीट ने सिर्फ 1 मैच और पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि इस मैच में भी ज्यादा जितने के चांसेस पर्थ स्कॉर्चर्स के ही है।
HEA vs SCO Pitch Report in Hindi
अगर बेहतरीन Dream11 बनानी है तो पिच रिपोर्ट को जरूर अच्छे से देखें, क्योंकि उससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। जैसे कि पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसे अधिक मदद करती है, रन कम बनेंगे या फिर ज्यादा, पेसर या फिर स्पिनर किसे अच्छे विकेट मिलते है। इसके अलावा और भी बहुत सी जनकरी मिल जाती है। ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। ब्रिस्बेन हीट ने इस मैदान पर खेले गए पिछले तीनों मैच जीते है जिसमें से एक मैच में 214 रन भी बना चुकी है और सिर्फ 3 ही विकेट गवाएं थे। द गाबा स्टेडियम की डिटेल पिच रेपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें की इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।
HEA vs SCO Top Pick Player
दोनों टीम के ऐसे कौन से खिलाड़ी है जोकि अच्छी फॉर्म में चल रहे है और इस मैच में भी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते है। अगर इसके बार में भी पता चल जाए तो टीम बनाना बहुत आसान हो जायेगा। इस मैच में एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, लॉरी इवांस, एंड्रयू टाई, लांस मॉरिस, कॉलिन मुनरो, पॉल वाल्टर, जेवियर बार्टलेट और स्पैंसर जॉनसन ऐसे खिलाड़ी है जिनपर सबकी नजर रहेगी और ज्यादातर इनका ही सलेक्शन होने वाला है।लेकिन अगर बेहतरीन टीम बनानी है तो ऐसे खिलाड़ी को भी अपनी टीम में शामिल करें जिनका सलेक्शन कम हो।
HEA vs SCO Dream11 Team Prediction
ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच की सारी डिटेल को अच्छे से देख लीजिए फिर उसी के बाद अपनी टीम बनाएं। Dream11 टीम परफेक्ट तभी बनती है अगर दोनों टीम के बारे में सब कुछ पता हो जोकि मैंने आपको ऊपर बता दिया है। अब दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कीजिये जोकि अच्छी फॉर्म में हो और जिनका प्रदर्शन अच्छा हो। लेकिन जिस टीम के जीतने के चान्सेस ज्यादा हो उसी के फेवर में ही टीम बनाएं। यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूँ।

HEA vs SCO Captain and Vice Captain
ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए यही सोच रहे है तो कोई बात नहीं, वो भी आपके लिए आसान बना देते है। ऐसे बेस्ट प्लेयर के नाम दे रहा हूँ जोकि इस मैच में सबसे अच्छा कर सकते है। इस मैच में एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, लॉरी इवांस, कॉलिन मुनरो, पॉल वाल्टर और जेवियर बार्टलेट ऐसे खिलाफ है जिनकी परफॉर्मेंस बहुत शानदार है। ये खिलाड़ी इस मैच में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकते है।
ये भी पढ़ें:
- McLean Park Pitch Report: जानिए मैकलीन पार्क स्टेडियम की पिच का पूरा हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- St George Park Gqeberha Pitch Report: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा पिच का मिजाज, बल्लेबाज बरसाएंगे रन, या गेंदबाज लगाएंगे विकेट की झड़ियाँ
- India Ka Match Kab Hai: जानिए इंडिया का मैच कब है, कितने बजे है, किसके साथ है
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
