PR vs JSK Dream11 Prediction Today Match: पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स मैच 17 जनवरी को रात 9 बजे बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम की सारी डिटेल को अच्छे से देख लें, जैसे कि परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड ये सारी डिटेल देखना जरूरी है। तभी एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाई जा सकती है। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट से भी टीम बनाने में काफी मदद मिलती है। ये सारी डिटेल आपको इसी पोस्ट में मिलने वाली है उसे अच्छे से देख लें। PR vs JSK मैच को लाइव जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है।
PR vs JSK Performance
पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनक ही टीम की परफॉर्मेंस बहुत खराब है। अभी तक इस सीजन में पार्ल रॉयल्स ने 2 मैच खेले है और दोनों ही मैच हारे है। वहीं जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 3 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच हारे है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
PR vs JSK Head 2 Head
पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि इनका एक दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहता है। अभी तक इनके बीच में सिर्फ एक ही हेड 2 हेड मैच खेला गया है जिसे पार्ल रॉयल्स ने जीत लिया था। इस सीजन में दोनों टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।
PR vs JSK Pitch Report in Hindi
पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स मैच बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर संतुलित पिच देखने को मिलती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। बोलैंड पार्क स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो उसके ऊपर मैंने अलग से पोस्ट लिखी है। उस पोस्ट लिंक यहां पर दे रहा हूँ और उसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है अच्छे से देख लीजिए।
डिटेल पिच रिपोर्ट: Boland Park Paarl Pitch Report: जानिए बोलैंड पार्क स्टेडियम की पिच का मिजाज, बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज लगाएंगे विकेट की झड़ियाँ
PR vs JSK Dream11 Team Prediction
पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स मैच की सारी डिटेल और पिच रिपोर्ट भी देख ली है अब इस मैच के लिए एक बेहतरीन टीम बनानी है। ऐसे प्लेयर्स को टीम में शामिल करना है जोकि इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस कर सके। इसके लिए दोनों टीम के प्लेयर्स की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए एक Dream11 टीम बनाई है। इस टीम को अच्छे से देख लीजिए अगर इसमें कोई बदलाव करना हो तो टॉस के बाद कर लें।

PR vs JSK Captain and Vice Captain
Dream11 टीम तो बन गयी है अब ऐसे खिलाड़ी कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जोकि इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस कर सके। अक्सर सभी लोग ओसि को कप्तान बनाते है जिसने पिछले मैच में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किया है। क्योंकि ऐसा बहुत कम देखा गया है कोई प्लेयर लगातार के मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दे सके। अगर कुछ अलग करना है तो ऐसे खिलाड़ी को नही कप्तान बनाया जा सकता है जिसे कम लोगों ने कप्तान बनाया है और जिसमें अच्छा करने की क्षमता हो। PR vs JSK मैच में जोस बटलर, मिशेल वान ब्यूरेन, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, रीजा हैंड्रिक्स, मोइन अली, रोमारियो शेफर्ड, लिजार्ड विलियम्स और एंडिले फेहलुकवायो को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- THU vs REN Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की कम्पलीट जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान – Australian Big Bash League 2024
- IND vs AFG Dream11 Prediction: आज के T20 मैच में ऐसे बनाएं टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
