IND vs ENG 2nd Test Match: जानिए डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा जलवा

IND vs ENG 2nd Test Match: इंडिया बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जान लेते है कि इस मैदान पर क्या हो सकता है कैसी रहेगी पिच, विशाखापट्टनम को मौसम कैसा रहने वाला है। ये सारी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है अच्छे से देख लें।

सबसे पहले ये जान लेते है कि विशाखापट्टनम के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलने वाली है। क्योंकि इसी से मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि अच्छे रन बनाए जा सकते है। वैसे तो इस मैदान पर अभी तक सिर्फ 2 ही इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमें अच्छे रन देखने को मिले थे।

टेस्ट मैच में विकेट तो सारे ही गिरते है चाहे वो भले ही काफी रन बनने के बाद ही गिरे। इसलिए अब ये भी जान लेते है कि इस पिच पर पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छा विकेट मिलते है। पुराने रिकॉर्डस को देखा जाए तो पेसर को ज्यादा विकेट मिलते है। लेकिन स्पिनर भी इस पिच पर अच्छे खासे विकेट निकाल लेते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IND vs ENG 2nd Test Match: जानिए डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा जलवा
IND vs ENG 2nd Test Match: जानिए डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा जलवा

इस मैदान पर कितना ऐवरेज स्कोर बना है अब ये भी देख लेते है। पहली पारी में औसत स्कोर 478 रन, दूसरी पारी में 343 रन, तीसरी पारी में 263 रन और चौथी पारी में 174 रन बना है। यहां पर उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बना है अब ये भी देख लेते है। एक पारी में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 502 रन बना है जिसे इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है। वहीं न्यूनतम स्कोर 158 रन बना है जिसे इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ बनाया है।

इस मैदान पर पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है ये भी देख लेते है। इससे ये पता चल जाएगा कि टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी क्या करना चाहेगी। विशाखापट्टनम के इस स्टेडियम पर अभी तक सिर्फ 2 ही इंटरनेशनल  टेस्ट मैच खेले गए है और दोनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते है।

विशाखापट्टनम के स्टेडियम में 2 फरवरी को मौसम कैसा रहने वाला है ये भी जान लेते है। विशाखापट्टनम में तापमान 26.6℃ तक रहने वाला है। बारिश लगने के 20% चान्सेस है और हल्की धूप रहने वाली है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।