DSG vs SEC Dream11 Prediction: SA20 लीग का पहला प्ले ऑफ मैच डरबन सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप आज रात को 9 बजे न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। अगर आप भी इस मैच में Dream11 टीम बना रहे है तो इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है इसे अच्छे से देख लें। इस मैच को लाइव देखना चाहते है तो जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते है।
DSG vs SEC Performance
डरबन सुपर जायंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की परफॉरमेंस की बात की जाए तो दोनों ही टीम बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में DSG ने 10 मैच खेले है जिसमें से 7 मैच जीते है और 3 मैच हारे है। वहीं SEC ने भी 10 खेले है जिसमें से 7 मैच जीते है 2 मैच हारे है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
DSG vs SEC Head 2 Head
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्डस भी देख लेते है ताकि पता चल सके जब भी इनका आमना सामना होता है कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अभी तक 3 बार इनका आमना सामना हुआ है जिसमें से 1 मैच डरबन सुपर जायंट्स ने और 2 मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते है। इस सीजन में भी इनका 2 बार आमना सामना हो चुका है और दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है।
DSG vs SEC Pitch Report in Hindi
डरबन सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही समान मदद मिलती है। दोनों ही टीम ने 2024 में इस मैदान पर 1-1मैच खेला है और उसे जीता है। न्यूलैंड्स की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम की सभी रिकॉर्ड मिल जाएंगे।
DSG vs SEC Probable Playing 11
DSG: टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ड्वेन प्रिटोरियस, जे जे स्मट्स, कीमो पॉल, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, रीस टॉपले।
SEC: जॉर्डन हरमन, डेविड मालन, टॉम एबेल, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, बेयर्स स्वानपोल, डैनियल वॉरॉल, ओटनील बार्टमैन।
DSG vs SEC Dream11 Team Prediction
आज के मैच की सारी डिटेल्स तो देख ली है अब दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ी सलेक्ट करने है जो इस मैच में अच्छा कर सके। ऐसे ही टॉप प्लेयर के साथ एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जो इस मैच में अच्छा कर सकते है।

विकेट कीपर: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स
बल्लेबाज: हेनरिक क्लासेन, टॉम एबेल
ऑल राउंडर: ड्वेन प्रिटोरियस, जे जे स्मट्स, मार्को जानसन
गेंदबाज: रीस टॉपले, नूर अहमद, ओटनील बार्टमैन, लियाम डॉसन
DSG vs SEC Captain and Vice Captain
Dream11 टीम बनाने के बाद जरूरी है कि सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए। क्योंकि यही दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है इसलिए इनका सलेक्शन भजत ही ध्यान से करना चाहिए। आज के मैच में मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जे जे स्मट्स, हेनरिक क्लासेन, नूर अहमद, टॉम एबेल, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन और ओटनील बार्टमैन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- AUS vs WI Dream11 Prediction: जानिए आज के वनडे मैच की कम्पलीट जानकारी, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- DUB vs GUL Dream11 Prediction, जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, परफॉर्मन्स, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान – UAE T20 League
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report: जानिए शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
