GUL vs ABD Dream11 Prediction: गल्फ जाइंट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स मैच 10 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉरमेंस और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए, जिससे कि टीम बनाने में मदद मिलती है। इस मैच को लाइव ज़ी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और ज़ी5 पर देख सकते है।
GUL vs ABD Performance
गल्फ जाइंट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स की परफॉरमेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में GUL ने 9 मैच खेले है जिसमें से 5 मैच जीते है और 4 मैच हारे है। वहीं ABD ने भी 9 मैच खेले है जिसमें से मैच जीते है 4 मैच हारे है।
GUL vs ABD Head 2 Head
अब गल्फ जाइंट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स के हेसड 2 हेड रिकॉर्ड्स भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके जब भी इन दोनों को आमना सामना होता है तो किस टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अभी तक इनके बीच में दो हेड 2 हेड मैच खेले गुई है जिसमें से दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है। 2024 में भी इनके बीच में एक मैच खेला गया है जिसे ABD ने जीता है।
GUL vs ABD Pitch Report in Hindi
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कैसी पिच देखने को मिलती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। इस मैदान पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही समान मदद मिलती है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।
GUL vs ABD Dream11 Team Prediction
हमेशा Dream11 टीम बनाते समय कई कॉम्बिनेशन बना लेने चाहिए जिससे कि टॉप रैंक में आने की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती है। अगर एक ही टीम बनाते है तो टॉप प्लेयर्स के साथ कुछ ऐसे प्लेयर्स को भी टीम में शामिल करें जिनपर बहुत कम लोग ध्यान देते है, लेकिन वो अच्छा कर सकते हैं।

विकेट कीपर: माइकल पेपर
बल्लेबाज: जेम्स विंस, क्रिस लिन, रवि बोपारा, अलीशान शराफू
ऑल राउंडर: जेमी ओवरटन, डेविड विली, गेरहार्ड मेर्वे इरास्मस, इमाद वसीम
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, जोशुआ लिटिल
GUL vs ABD Captain and Vice Captain
एक सही Dream11 टीम बनाने के साथ ही सही कप्तान एंव उपकप्तान का होना भी जरूरी है। क्योंकि यही दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है, इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। इस मैच में जेम्स विंस, क्रिस लिन, अलीशान शराफू, जेमी ओवरटन, डेविड विली, इमाद वसीम और जोशुआ लिटिल को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- SEC vs DSG Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- AU-W vs SA-W Dream11 Prediction: आज के महिला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report: जानिए शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- Newlands Cricket Ground Pitch Report: जानिए न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की सटीक जानकारी, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका हो जलवा
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
