सनराइज ने जीता दूसरी बार खिताब, सुपर जाइंट्स को हराकर बनी चैंपियन

सनराइज ईस्टर्न कैप ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका 20 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में सनराइज ने बहुत ही शानदार पारी खेलते हुए सुपर जाइंट्स को हराकर चैंपियन बन गए है। SA20 लीग का फाइनल मैच 10 फरवरी को सनराइज ईस्टर्न कैप और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में SEC ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। दूसरी पारी में जब DSG खेलने आयी तो वो सिर्फ 115 रन ही बना पाई।

सनराइज ईस्टर्न कैप ने शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज़ी भी बहुत अच्छी करी। जॉर्डन हरमन ने 42 रन, टॉम एबेल ने 55 रन, एडेन मार्कराम ने नाबाद 42 रन और टट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी की बात की जाए तो मार्को जानसन ने 5 विकेट, डैनियल वॉरॉल ने 2 विकेट, ओटनील बार्टमैन ने भी 2 विकेट लिए।

मार्को जानसन ने पूरी लीग में ही बहुत शानदार परफॉर्मेंस की है। दुसरी तरफ डरबन सुपर जाइंट्स की तरफ से वियान मुल्डर ने 38 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 28 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलेरी कुछ खास नहीं कर पाया। DSG गेंदबाज़ी में भी पूरी तरह से फ्लॉप रही सिर्फ केशव महाराज जी 3 विकेट ले पाए। क्वालीफायर मैच में भी इन दोनों टीम का आमना सामना हुआ था उसमें भी SEC ने DSG को हरा दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SA20 लीग 2023 में शुरू हुई थी और इसके अभी तक 2 सीजन खेले जा चुके है। 2023 में भी फाइनल मैच सनराइज ईस्टर्न कैप ने ही जीता था। 2023 में सनराइज ईस्टर्न कैप ने फाइनल मैच प्रीटिरिआ कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। उस मैच में PC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए थे और सनराइज ईस्टर्न कैप में इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया था।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।