SL vs AFG Dream11 Prediction: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दोनों मैच श्रीलंका ने ही जीते है, पिछले मैच में तो अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बेहतरीन टीम बनानी है तो सबसे पहले दोनों टीम के बारे में और पिच रेपोरर को भी अच्छे से देख लें।
ये वनडे सीरीज श्रीलंका में ही खेली जा रही है इसलिए इस मैच में भी ज्यादा जीतने के चान्सेस श्रीलंका के ही है, वैसे अफगानिस्तान के पास भी अच्छे खिलाड़ी है जो अच्छा खेलते है। पिछले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे और अफगानिस्तान सिर्फ 153 रन ही बना पाई।
पिछले मैच में अफगानिस्तान के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी अच्छे रन बना पाए। इब्राहिम जार्डन ने 54 और रहमत शाह ने 63 रन बनाये, बाकी कोई भी खिलाड़ी 9 से ऊपर रन नहीं बना पाए। गेंदबाज़ी में आज़मतुल्लाह उमरज़ई ही अच्छे विकेट ले पाए, उसने शानदार 3 विकेट लिए। वहीं अगर श्रीलंका की बात की जाए तो 4 अर्दश्तक आए, कुसल मेंडिस ने 61, सदीर समरविचक्रमा ने 52, चरित असलांका ने नाबाद 97 रन, जेनिथ लियानगे ने 50 रन बनाए। गेंदबाज़ी में वनिन्दू हसरंगा ने 4 विकेट, दिलशान मधुशंका ने 2 और असिथा फर्नान्डो ने भी 2 विकेट लिए।
SL vs AFG Pitch Report in Hindi
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। पिछले दोनों मैच में 300 से ऊपर स्कोर बना है। मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
SL vs AFG Dream11 Team Prediction
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच में दोनों टीम के प्लेयर्स की पेरफ़ॉर्मेन्स और पिच रिपोर्ट को देखते हुए यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 दे रहा हूँ। जिसमें सभी ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो इस मैच बहुत अच्छा कर सकते है। अगर अलग टीम बनाना चाहते है तो कुछ ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल कर सकते है जिनका सलेक्शन कम हो।

विकेट कीपर: कुसल मेंडिस, सदीरा समरविचक्रमा
बल्लेबाज: इब्राहिम जार्डन, पथुम निस्संका, अविष्का फर्नान्डो
ऑल राउंडर: आज़मतुल्लाह उमरज़ई, वनिन्दू हसरंगा, मोहम्मद नबी
गेंदबाज: फ़ाज़ल्हक़ फारूकी, असिथा फर्नान्डो, प्रमोद मदुशन
SL vs AFG Captain and Vice Captain
इस मैच के लिए टीम तो बन गयी है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जो इस मैच में सबसे अच्छा परफॉर्म कर सकते है। ऐसे ही टॉप प्लेयर के नाम यहाँ पर दे रहा हूँ जो सबसे ज्यादा पॉइंट दे सकते है। SL vs AFG मैच में कुसल मेंडिस, इब्राहिम जार्डन, पथुम निस्संका, आज़मतुल्लाह उमरज़ई, वनिन्दू हसरंगा, मोहम्मद नबी और प्रमोद मदुशन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Dubai Cricket Stadium Pitch Report: मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज कौन होगा ज्यादा आक्रामक
- Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report: जानिए ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
