Gaddafi Stadium Pitch Report: जानिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज

Gaddafi Stadium Pitch Report: गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान में स्थित है। इस स्टेडियम को क़ज़ाफ़ी स्टेडियम (Qazzafi Stadium) भी कहते है और इसे लाहौर स्टेडियम (Lahore Stadium) के नाम से भी जाना जाता है। इस मैदान पर 27000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच देख सकते है। पाकिस्तान सुपर लीग में यह मैदान लाहौर कलंदर्स का घरेलू मैदान है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकार्ड्स देने वाला हूँ, मैच से पहले अच्छे से देख लें।

Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi

गद्दाफी स्टेडियम की पिच पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा मदद करती है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है और वो उनसे ज्यादा विकेट भी निकालते है। वहीं स्पिनर्स की बात की जाए तो उन्हें कम ही मदद मिलती है। पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 55% और स्पिनर ने 45% विकेट लिए है।

Gaddafi Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

Gaddafi Stadium Pitch Report: जानिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज
Gaddafi Stadium Pitch Report: जानिए गद्दाफी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज

गद्दाफी स्टेडियम पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को गेंदबाज़ों के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है। इस मैदान पर ज्यादातर एक अच्छा स्कोर ही देखने को मिलता है, छोटे स्कोर बहुत ही कम देखने को मिलते है। PSL में गद्दाफी स्टेडियम पर 200 से ऊपर स्कोर भी कई बार बने है। अब औसतन स्कोर कितना बन सकता है ये भी देख लेते है, पहली पर का औसत स्कोर 179 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 153 रन है। ODI मैच में इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 291 रन और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 238 रन बना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gaddafi Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

PSL: गद्दाफी स्टेडियम की पिच के बारे में तो जान लिया अब ये भी देख लेते है कि उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बन सकता है। इस मैदान पर पाकिस्तान सुपर लीग में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 245 रन बना है जिसे मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 76 रन बना है जिसे लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ बनाया है।

T20: T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर कितना स्कोर बन सकता है इसके बारे में भी जान लेते है। गद्दाफी स्टेडियम में T20 मैच में उच्च्तम स्कोर 209 रन बना है जिसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है और नयूनतम स्कोर 94 रन बना है जिसे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है।

ODI: गद्दाफी स्टेडियम पर ODI मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 375 रन बना है जिसे पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 75 रन बना है जिसे पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है।

Gaddafi Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling

गद्दाफी स्टेडियम में पहले बलेबाजी या गेंदबाज़ी करने वाली टीम में से किसने ज्यादा मैच जीता है इसके बारे में भी पता होना जरूरी है इससे पता चल सकता है कि किस टीम के जीतने के चांसेस ज्यादा है। इस स्टेडियम पर पाकिस्तान सुपर लीग के 43 मैच खेले गए है जिसमें से 25 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीन ने और 17 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। इसमें 1 मैच ड्रॉ हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर से हुआ था।

वहीं अगर T20 इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो इस मैदान पर 21 मैच में से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 9 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। गदाफी स्टेडियम में 24 ODI मैच खेले गए है जिनमें से 58% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 38% मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

Gaddafi Stadium Stats, PSL Records

Location: Lahore, Punjab, Pakistan
Capacity: 27000
1s Inning Average Score: 179
2nd Inning Average Score: 153
Highest Score: 245-3
Lowest Score: 76-10
Highest Chased: 203-5
Lowest Defended: 182-7
Total Match: 43
Win 1st Batting: 25
Win 1st Bowling: 17
Super Over: 1

Gaddafi Stadium T20 Records

Average Score: 173
Highest Score: 209-3
Lowest Score: 94-10
Highest Chased: 176-8
Lowest Defended: 147-7
Match Played: 21
Win 1st Batting: 12
Win 1st Bowling: 9

Gaddafi Stadium ODI Records

1st Inning Average Score: 291
2nd Inning Average Score: 238
Highest Score: 375-3
Lowest Score: 75-10
Highest Chased: 356-5
Lowest Defended: 207-7
Match Played: 24
Win 1st Batting: 58%
Win 1st Bowling: 38%

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।