राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में मचाई तबाही, मुम्बई इंडियंस को हराकर पहुंची टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में बहुत अच्छा कर कर रही है और अभी तक जितने भी मैच खेले है सब जीते है। पिछले मैच को जीतकर राजस्थान पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है। राजस्थान रॉयल्स ने मुम्बई को उसी कर घरेलू मैदान पर करारी हार दी है। वहीं मुम्बई इंडियंस इस बार बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है और अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी है।

राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला मैच मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेला। इस मैच में RR के गेंदबाज़ों ने मुंबई इंडियंस की धज्जियां उड़ा दी और वो 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना पायी। ट्रेंट बोल्ट ने शुरू के विकेट उड़ाकर मुम्बई इंडियंस को दबाब में डाल दिया। उसके बाद मुम्बई का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। हार्दिक और तिलक वर्मा ही अच्छा स्कोर कर पाए, इनके 3 बल्लेबाज तो जीरो पर ही आउट हो गए।

राजथान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट और आवेश खान ने 1 विकेट लिया। जब राजस्थान के बल्लेबाज बैटिंग करने आए तो उनका भी टॉप आर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। लेकिन रियान पराग ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस मैच में आकाश मदवाल ने भी 3 विकेट चटकाए, ये उनका आईपीएल में पहला मैच था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।