DC vs GT ड्रीम11 परडिक्शन, जानिए आज के आईपीएल मैच का हाल – आईपीएल 2024

DC vs GT ड्रीम11 परडिक्शन: आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच में 24 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जान लीजिए। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट के बारे में भी जानना जरूरी है जिससे कि पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है।

DC vs GT परफॉरमेंस

सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की परफॉरमेंस के बारे में जान लेते है जिससे कि पता चल सके कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में DC ने 8 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 5 मैच हारे है। वहीं GT ने भी 8 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है और 4 मैच हारे है।

DC vs GT हेड 2 हेड

अब दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है क्योंकि इससे भी दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। दोनों टीम के बीच में 4 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से दोनों ही टीम ने 2-2 मैच खेले गए है। इस सीजन में भी इनके बीच में एक मैच खेला गया है जिसमें GT सिर्फ 89 रन पर ही सिमट गई थी वहीं DC ने इस मैच को 8.5 ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DC vs GT पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस सीजन में यहां पर एक मैच खेला गया है जिसमें पहली पारी में 266 रन और दुसरी पारी में 199 रन है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो यहां पर पेसर को स्पिनर से ज्यादा विकेट मिलते है।

डिटेल पिच रिपोर्ट: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम

DC vs GT मैच के लिए संभावित 11

गुजरात टाइटंस: डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन शुबमन गिल, विजय शंकर, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राहुल तेवतिया राशिद खान, उमेश अहमद, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिट्स: ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, ललित यादव, एनरिक नॉर्टजे, झे रिचर्डसन, खलील अहमद, अक्सर पटेल, मुकेश कुमार।

DC vs GT ड्रीम11 परडिक्शन

इस मैच की सारी जानकारी और पिच रिपोर्ट देखने के बाद अब एक बेहतरीन टीम बनानी है। दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना है जो बहुत अच्छा कर सकते है। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है और ऐसे खिलाड़ी सलेक्ट किये है जिनमें अच्छा करने की क्षमता है।

DC vs GT ड्रीम11 परडिक्शन, जानिए आज के आईपीएल मैच का हाल - आईपीएल 2024
DC vs GT ड्रीम11 परडिक्शन, जानिए आज के आईपीएल मैच का हाल – आईपीएल 2024

विकेट कीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, शुबमन गिल, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
ऑल राउंडर: अक्सर पटेल
गेंदबाज: राशिद खान, नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कुलदीप यादव।

DC vs GT मैच के लिए कप्तान एंव उपकप्तान

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के लिए ड्रीम11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जो बहुत अच्छा कर सकते है। ऐसे ही कुछ टॉप खिलाड़ियों के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। DC vs GT मैच में ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, शुबमन गिल और जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क को कप्तान एंव उपकप्तान बना सकते है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज में से किसी के साथ भी जा सकते है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।