दिल्ली बनाम गुजरात मैच 24 अप्रैल को खेला गया और इस मैच में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीम ने अपना दमखम दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया लेकिन फिर भी मैच को नहीं जीत पायी। पंत और पटेल ने मैच का रुख बदल कर दिल्ली को एक बड़ी जीत दिला दी।
दिल्ली की गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में शुरुवात कुछ अच्छी नहीं रही। संदीप ने उनके टॉप के विकेट लेकर उन्हें एक बड़ा झटका दिया। लेकिन फिर उसके बाद जब ऋषभ पंत और अक्सर पटेल खेलने आए उन्होंने मैच का रुख ही बदल दिया। ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली वहीं अक्सर पटेल ने भी 43 गेंदों में शानदार 66 रनों की पारी खेली।
ऋषभ पंत और अक्सर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बना डाले। वहीं जब गुजरात बल्लेबाजी करने आई तो शुबमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने अर्दश्तक जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। गुजरात ने इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी दिल्ली ने 4 रन से इस मैच को जीत लिया।
