BD-W vs IN-W Dream11 Prediction: आज के महिला T20 मैच में ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

BD-W vs IN-W Dream11 Prediction: बांग्लादेश महिला और इंडिया महिला के बीच में 5 मैच की T20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके है और दोनों ही मैच इंडिया ने ही जीते है। अगला T20 मैच 2 मई को शाम 3:30 बजे सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप भी इस मैच में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे है तो टीम बनाने से दोनों टीम के बारे में कुछ जरूरी बातें जरूर जान लें।

बांग्लादेश महिला बनाम इंडिया महिला T20 सीरीज बांग्लादेश में खेली जा रही है फिर भी पहले 2 मैच इंडिया ने ही जीते है। इंडिया की टीम बांग्लादेश के सामने काफी मजबूत है जो सभी मैच को जीतने की क्षमता रखते है। लेकिन पिछले 2 मैच में बांगलादेश की महिला टीम ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है भले ही बैटिंग उनकी कुछ खास नहीं रही है। अगर पिछले 10 हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो 7 मैच इंडिया ने और 3 मैच बांग्लादेश ने जीते है।

BD-W vs IN-W Pitch Report in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। ऐसे सीरीज के दो मैच यहां पर खेले गए है और दोनों ही मैच में कम ही स्कोर देखने को मिला है। इंडिया की तरह से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों नर ही अच्छा किया है लेकिन बांग्लादेश की सिर्फ गेंदबाज़ों ने ही अच्छा किया है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें की सारे रिकॉर्ड दिए गए है।

Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report: जानिए सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां

BD-W vs IN-W Dream11 Prediction

इस मैच में टीम थोड़ा सोच समझकर बनाएं क्योंकि अगर बांग्लादेश पहले खेलती है तो इंडिया के टॉप बल्लेबाज भी मैच को जीता सकते है, ऐसा भी एक कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता हैं। वैसे यहां की पिच स्लो है इसलिए कम ही स्कोर देखने को मिलता है। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनायी है जिसमें ऐसी खिलाड़ियों को शामिल किया है जो अच्छा कर सकती है।

BD-W vs IN-W Dream11 Prediction: आज के महिला T20 मैच में ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान
BD-W vs IN-W Dream11 Prediction: आज के महिला T20 मैच में ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

BD-W vs IN-W Captain and Vice Captain

महिला T20 मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब सही खिलाड़ी को कप्तान बनाना है जो अच्छे पॉइंट दे सके। यहां पर दोनों टीम के कुछ टॉप खिलाड़ियों के नाम दे रहा हूँ जो बहुत अच्छा कर सकती है। BD-W vs IN-W मैच में निगार सुल्ताना, डायलन हेमलता, पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर और राबेया खान को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: SRH vs RR Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच का पूरा हाल, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।