RCB लगातार मैच जीतती आ रही है जिससे कि उनका कॉन्फिडेंस लेवल अब 7वें आसमान पर हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हर फैन चाहता है कि उनकी पंसदीदा टीम सेमीफइनल में पहुंच जाए। वैसे RCB का सेमीफइनल तक पहुंचना मुमकिन तो नहीं लगता लकेकिन ये क्रिकेट है यहां पर कुछ भी हो सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की और पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है। अभी RCB का सर्फ एक ही मैच रहता है जिससे कि वो 14 अंक हासिल कर लेगी ऑयर शायद सेमीफाइनल तक पहुंच जाए। लेकिन इसके लिए चेन्नई को अपना अगला मैच एक बड़े मार्जन से हारना होगा जो पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है।
एक मजेदार बात ये भी होने वाली है कि ये दोनों टीम अपने अंतिम मैच में आमने सामने होने वाली है यानी कि अगर इन्हें RCB को सेमीफइनल में पहुंचना है तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाना होगा और फिर CSK को जल्दी आउट करने होगा तब RCB सेमीफइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अभी भी एक और बड़ी मुश्किल है लखनऊ सुपर जाइंट्स जिसके 2 मैच बाकी है और उनके अभी 12 पॉइंट्स है।
अगर लखनऊ अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो उनके 16 पॉइंट हो जाएंगे तब वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अब अगर RCB को सेमीफइनल में जाना है तो उन्हें अपने दोनों मैच हारने होंगे। लेकिन अगर वो लखनऊ एक मैच भी हारती है तो भी बाहर हो जाएगी क्योंकि उनकी NRR पॉइंट्स माइनस में है। RCB सेमीफइनल में जाना है तो चेन्नई को हराना होगा और लखनऊ को भी एक मैच हारना होगा तभी इस सम्भव है। RCB का अगला मैच CSK के साथ 18 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।