IPL 2024: टॉप रैंक वाली टीम कैसे पहुंची तीसरे नंबर पर, क्या राजस्थान दे पाएगी बैंगलोर को टक्कर

IPL 2024: आईपीएल की टॉप चार टीमें सामने आ गयी है जो सेमीफइनल खेलने वाली है। लेकिन टॉप रैंक पर कब्जा करने वाली टीम तीसरे नंबर पर रही और अब उन्हें एलिमिनेटर मैच खेलना होगा यानी कि हारने पर सीधा बाहर हो जाएगी। शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि ये टीम 20 से भी ज्यादा पॉइंट के साथ टॉप पर रहने वाली है।

मई के महीना राजस्थान के लिए बहुत ही बुरा रहा है क्योंकि इस महीने में राजस्थान ने एक भी मैच नहीं जीता है। राजस्थान पिछले 4 मैच लगातार हारती आयी है और एक मैच उनका बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अगर कोलकाता के साथ मैच रद्द नहीं होता तो शायद राजस्थान क्वालीफायर 1 खेलती हुई हज़र आ सकती है।

अब राजस्थान का मुकाबला बैंगलोर से है जो लगातार 6 मैच जीतती आ रही है। ये मैच इतना भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि बैंगलोर के लिए भी ये मैच जरूरी है। बेंगलोर ने अभी तक एक भी बार आईपीएल के खिताब नहीं जीता है इस बार उनके पास मौका है आईपीएल 2024 के खिताब अपने नाम करने का, वैसे महिला आईपीएल भी इस साल बैंगलोर ने ही जीता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान और बेंगलोर के बीच में ये मैच 22 मई को खेला जाएगा।इस मैच में जो भी टीम हारेगी वो बाहर हो जाएगी और वहीं जितने वाली टीम के पास एक और मौका रहेगा। जीतने वाली टीम का मैच कोलकाता या हैदराबाद के साथ 24 मई को खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर नोकआउट मैच जरूर खेलना चाहेगी।