PAK vs IRE: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच में एक रोमांचक खेल देखने को मिला। जिसमें पाकिस्तान की आयरलैंड से मैच जीतने में हालत खस्ता हो गयी। अगर बाबर आज़म क्रीज़ पर नहीं टिक पाते तो ये मैच हवो हार ही जाए। अगर ये मैच पाकिस्तान हैएर जाती तो ये उनके लिए शर्मनाक हार होती, वैसे पाकिस्तान सुपर 8 से पहले ही बाहर हो चुकी है।
16 जून को पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच खेला गया जिसमें आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। पाकिस्तान को ये टारगेट अचीव करने के लिए तकरीबन 19 ओवर खेलने पड़े और अपने 7 विकेट भी गवानें पड़े। इससे पता चलता है कि आयरलैंड भलर ही रन कम बना पायी लेकिन गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छा खेला और पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी।
इस मैच में आयरलैंड का सिर्फ एक ही बल्लेबाज अच्छे रन बना पाया बाकी कुछ भी खास नहीं कर पाए। गरेथ डेलनी ने 19 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल है। वहीं गेंदबाज़ी में बैरी मैकार्थी ने 3, कर्टिस कैम्फर ने 2, बेन व्हाइट ने 1 और मार्क एडेयर ने 1 विकेट लिया।
अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो इनके भी सिर्फ 1 ही बल्लेबाज अच्छे रन बनाए। बाबर आज़म ने 34 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए जिसमें सिर्फ 2 चौके शामिल है। वहीं गेंदबाज़ी में शाहीन अफरीदी ने 3, इमाद वसीम ने भी 3, मोहम्मद आमिर ने 2 और हैरिस रौफ ने 1 विकेट लिया।