USA vs SA T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए है और सुपर 8 के लिए सभी 8 टीमों ने क्वालीफाइ कर लिया है। USA की तारीफ करनी होगी जिसने पाकिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह बनाई। सुपर 8 में उनका पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है जो एक मजबूत टीम है।
सुपर 8 के पहले मुकाबले में किसकी होगी जीत क्या आप भी यही जानना चाहते है तो यहां पर हम आपको बताने वाले है कि USA और SA के मैच में किसकी होगी जीत। दरसल USA vs SA मैच आज रात को 8 बजे सिर विवन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम वेस्टइंडीज में है और यहां की पिच पर गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है।
इन दोनों टीम के ग्रुप मुकाबलों पर नज़र डाल लेते है जिससे कि पता चल सकेगा कि ग्रुप स्टेज में इनकी परफॉरमेंस कैसी रही है। USA ने 4 में से 2 मैच जीते है एक मैच हारा है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं SA ने 4 मैच खेले है और चारों ही मैच जीते है। साउथ अफ्रीका को USA जैसी टीम के लिए हराना लगभग नामुमकिन है क्योंकि उनके पास बहुत अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका चाहे बलेबाजी करे या गेंदबाज़ी वही जितने वाली है। वैसे साउथ अफ्रीका पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी ही करना चाहेगी ताकि USA को जल्दी निपटाकर मैच को खत्म कर सके। साउथ अफ्रीका USA को 100 से नीचे ऑल आउट करने की कोशिश करेगा। लेकिन अगर वो पहले बल्लेबाजी करते है तो 200 तक स्कोर बनाकर बड़े मार्जन से जीतना चाहेगा।