IN-W vs SA-W Dream11 Prediction: इंडिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 4 मैच की ODI सीरीज चल रही है और इस सीरीज का अंतिम मैच 23 जून को 1:30 बजे खेला जाएगा। इस सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था और 2 मैच इंडिया ने जीते है। वैसे तो ये सीरीज इंडिया जीत ही गयी है लेकिन फ़ॉर भी इस आखरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
IN-W vs SA-W की परफॉरमेंस
इस मैच टीम बनने से पहले दोनों टीम की परफॉरमेंस पर एक नज़र डाल लेते है। वैसे तो इंडिया ने दोनों मैच जीत लिए है लेकिन पिछले मैच में साउथ अफ्रीका की परफॉरमेंस भी बहुत अच्छी रही है और वो इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। दोनों ही टीम के पास अच्छी बैटिंग और बॉलिंग है जो इस मैच को जीतने की क्षमता रखती है।
IN-W vs SA-W के हेड 2 हेड रिकॉर्ड
अब दोनों टीम हेड 2 हेड रिकॉर्ड को भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना हुआ है किसने ज्यादा मैच जीते है। अगर पिछले 10 हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो दोनों ही टीम ने 5-5 मैच जीते है। वहीं इस सीरीज के दोनों ही मैच इंडिया ने जीते है।
IN-W vs SA-W मैच की पिच रिपोर्ट
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी है और एक अच्छा स्कोर यहां पर बनाया जा सकता है। पिछले दोनों ही मैच में अच्छा स्कोर देखने को मिला है। वहीं ये दोनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते है। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दो गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का मौसम
इस महिला वनडे मैच में मौसम खराब हो सकता है और बारिश लगने की संभावना भी है। यहां पर 23 जून को 41% बारिश लगने के चान्सेस है। आसमान पर बादल छा सकते है और तापमान 28℃ के आसपास रहने वाला है।
IN-W vs SA-W मैच की ड्रीम11 टीम परडिक्शन
इस मैच की सारी जानकारी देख ली है अब एक बेहतरीन टीम बनानी है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकती है। एक परडिक्टेड ड्रीम11 टीम बनाई है जिसमें सभी टॉप खिलाड़ियों को लिया है। अगर इसमें कुछ बदलाव करना चाहते है तो शेफाली वर्मा और हेमलता जैसी खिलाड़ियों को भी शामिल कर सकते है क्योंकि ये भी अच्छी खिलाड़ी है और बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता भी रखती है।
IN-W vs SA-W कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन
इस मैच में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, शोभना आशा, लौरा वोल्वार्ड्ट, मारिज़ैन काप्प, अयाबोंगा खाका और नादिन डी क्लर्क को बना सकते है। इसके अलावा अगर कुछ एल्ग करना चाहते है तो शेफाली या हेम्पलता के साथ भी जा सकते है शेफाली और हेमलता कर साथ भी जा सकते है उनका सलेक्शन भी कम है।
ये भी पढ़ें:
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।