T20 World Cup: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही सेमीफइनल के लिए भी अपनी उमीदों को बनाया रखा है। अफगानिस्तान के ये खिलाड़ी इस जीत के हीरो बनें, जिन्होनें ऑस्ट्रेलिया को जीरो बना दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत बहुत जरूरी थी लेकिन अब उनकी सेमीफइनल के लिए राहें मुश्किल हो गयी है।
23 जून को सुबह 6 बजे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया, जिसे अफगानिस्तान ने 21 रन से जीत लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। इस जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के इन 4 खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
अफगानिस्तान की जीत के पहले हीरो रहमनुल्ला गुरबाज है जिन्होंने 49 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। दूसरे हीरो इब्राहिम जादरान रहे जिन्होंने गुरबाज के साथ ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। दोनों ने अफगानिस्तान को बहुत अच्छी शुरुवात दी और 118 रन की साझेदारी करी।
अफगानिस्तान की जीत के तीसरे हीरो गुलबदीन नायब रहे जिन्होंए 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। गुलबदीन ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए। वहीं चौथे हीरो नवीन उल हक है जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही राशिद खान की कप्तानी की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने 8 गेंदबाज़ों को गेंदबाज़ी करने के लिए उतारा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को किसी भी गेंदबाज की गेंदबाज़ी समझने का मौका ही नहीं मिला।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।