LAS vs SEA Dream11 Prediction: लास एंजिल्स बनाम सिएटल मैच 10 जुलाई को सुबह 6 बजे ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्या आप इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाने जा रहे है तो टीम बनने से पहले इस पोस्ट में दी गयी डिटेल को अच्छे से देख लीजिए, जिससे कि टीम बनाने में ख़फ़ी मदद मिलेगी। इस मैच को लाइव जिओ सिनेमा और सोनी स्पोर्ट्स टेन नेटवर्क पर देख सकते है।
LAS vs SEA Performance
दोनों टीम की परफ़ॉर्मेन्स को देखा जाए तो इस सीजन में लास एंजिल्स ने 2 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है और 1 मैच हारा है। वहीं सिएटल ने सिर्फ 1 मैच खेला है जिसमें वो हार गई थी। पॉइंट टेबल में LAS नंबर 4 पर और SEA नंबर 6 पर बनी हुई है।
LAS vs SEA Head 2 Head
अब इनके हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है क्योंकि इससे भी त्वं बनाने में कुछ मदद मिल जाती है। इनके बीच में सिर्फ 1 हेड 2 हेड मैच खेला गया है जिसे LAS ने जीत लिया था। इस मैच में LAS का स्कोर 175-8 और SEA का स्कोर 170-6 बना था। इससे पता चलता है कि दोनों के बीच में एक कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।
LAS vs SEA Pitch Report
लास एंजिल्स बनाम सिएटल मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी मानी जाती है और 1 अच्छा स्कोर यहां पर बनाया जा सकता है। इस सीजन यहां पर 2 मैच खेले गए है जिसमें से 1 मैच पहले बल्लेबाजी और 1 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीता है। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
LAS vs SEA Dream11 Team

LAS vs SEA Captain and Vice Captain
इस मैच में क्विनटन डी कॉक, हेनरी क्लासेन, उन्मुक्त चंद, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अली खान, स्पेंसरजॉनसन, कैमरून गैनन और नांद्रे बर्गर को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
