एशिया ट्रॉफी के पहले ही मैच में इंडिया की महिला टीम ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी और पहली जीत अपने नाम कर ली है। इंडिया की गेंदबाज़ी बहुत ही ज्यादा अच्छी रही जिसके सामने पाकिस्तान की महिला खिलाफ टिक नही पायी और एक के बाद एक अपने विकेट गवाती रही। जिससे कि पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गयी और 108 रन पर ही निपट गयी।
इंडिया महिला और पाकिस्तान महिला के बीच में 19 जुलाई को एशिया ट्रॉफी का पहला मैच खेला गया जिसे इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पाकिस्तान की कोई भी खिलाड़ी 25 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। वहीं इंडिया ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की किसी भी खिलाड़ी को क्रीज़ पर टिकने ही नहीं दिया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए और इंडिया ने इस मैच को 14 ओवर में ही जीत लिया। इंडिया की महिला टीम ने इस मैच में शानदार 7 विकेट से मैच जीता है और ये उनके लिए एक बहुत बड़ी जीत है। इस जीत का श्रेय सबसे पहले तो इंडिया की गेंदबाज़ों को जाता है जिन्होंने बहहत अच्छी गैंबदाज़ी की,इसके बाद ओपनर बल्लेबाजों को जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करी।
इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट, पूजा, रेणुका और श्रियंका ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजी में शेफाली ने 40 और स्मृति ने शानदार 45 रनों की पारी खेली। अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो वो न ही बल्लेबाजी में और न ही गेंदबाज़ी में कुछ खास कर पाए। हालांकि सईदा अरूब शाह ने अच्छी गैंबदाज़ी करते हुए 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए।