Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान की लेटेस्ट पिच रिपोर्ट

Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम एक क्रिकेट मैदान है जो वेस्ट ब्रिजफोर्ड, नॉटिंघमशायर इंग्लैड में है। इस मैदान की कैपेसिटी की बात करें तो यहां पर 17500 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच देख सकते है। अभी इस मैदान पर द हंड्रेड लीग के मैच खेले जा रहे है। इसलिए ट्रेंट ब्रिज के मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए इस पसोत को अंत तक पढ़ लीजिए।

Trent Bridge Nottingham Pitch Report in Hindi

इस मैदान पर कौन से गेंदबाज ज्यादा अच्छा कर सकते है सबसे पहले यही देख लेते है। इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों का ही बोलबाला रहने वाला है यानी कि दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 47% और स्पिनर ने 53% विकेट लिए है।

Trent Bridge Nottingham Stadium Batting or bowling Pitch

Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान की लेटेड पिच रिपोर्ट
Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान की लेटेस्ट पिच रिपोर्ट

अब बात करते है कि इस पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन ज्यादा कमाल करने वाला है। ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान पर हमें एक संतुलित पिच देखने को मिलती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। द हंड्रेड लीग में इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 147 रन और दूसरी पारी का स्कोर 138 रन रहा है। वहीं महिला द हंड्रेड लीग में पहली पारी का एवरेज स्कोर 129 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 121 रन बना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trent Bridge Nottingham Stadium Highest and Lowest Score

ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान पर कितने रन बन सकते है इस पर भी एक नज़र डाल लेते है। द हंड्रेड लीग में इस मैदान पर उच्च्तम स्कोर 181 रन बना है जिसे ट्रेंट रॉकेट्स ने ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो 116 रन बना है जिसे बर्मिंघम फीनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ बनाया है।

अगर द हंड्रेड महिला लीग की बात की जाए तो ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम स्टेडियम पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 158 रन बना है जिसे ट्रेंट रॉकेट्स महिला ने लंदन स्पिरिट महिला के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 91 रन बना है जिसे ट्रेंट रॉकेट्स महिला ने ओवल इन्विंसीबल्स महिला के खिलाफ बनाया है।

Trent Bridge Nottingham Stadium – Win 1st Batting Bowling

ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी करने वाली टीम का कैसा प्रदर्शन रहता है ये भी देख लेते है। द हंड्रेड लीग के इस मैदान पर 17 मैच खेले गए है जिसमें से 10 मैच पहले बल्लेबाजी और 7 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। वहीं महिला द हंड्रेड लीग के 16 मैच खेले गए है जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 8 ही मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम नर जीते है।

Trent Bridge Nottingham Stadium The Hundred Men’s Record

Stadium: Trent Bridge Nottingham
Location: West Bridgford, Nottinghamshire, England
Capacity: 17500
1s Inning Average Score: 153
2nd Inning Average Score: 144
Highest Score: 181-4
Lowest Score: 116-9
Highest Chased: 151-4
Lowest Defended: 133-8
Total Match: 17
Win 1st Batting: 10
Win 1st Bowling: 7

Trent Bridge Nottingham Stadium The Hundred Women Record

1st Inning Average Score: 129
2nd Inning Average Score: 121
Highest Score: 158-5
Lowest Score: 91-8
Highest Chased: 131-4
Lowest Defended: 133-5
Total Match: 16
Win 1st Batting: 8
Win 1st Bowling: 8

ये भी पढ़ें: