SL vs IND पहला वनडे मैच ड्रॉ हो गया था और दोनों ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में इंडिया की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा ही 50 का आंकड़ा पर कर पाए, शुबमन और विराट का बल्ला शांत ही रह। सुंदर को भी खेलने का मौका मिला था लेकिन वो भी विफल रहे। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो सभी गेंदबाज ने ही विकेट निकाल लिए थे।
लेकिन अगर श्रीलंका की बात की जाए तो पथुम निस्संका ने 56 और दुनिथ वेल्लालगे ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली और दो विकेट भी लिए। श्रीलंका के स्पिनर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को क्रीज़ पर टिकने ही नहीं दिया। वनिन्दू हसरंगा और चरित असलंका ने 3-3 विकेट चटकाए।
SL vs IND मैच परडिक्शन
श्रीलंका बनाम इंडिया दुसरा ODI मैच 4 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच को देखा जाए तो बैटिंग सेक्शन से दोनों टाइम के सिर्फ 2-2 खिलाड़ियों को ही पिक करके चलें या फिर ऐसा कर सकते है एक टीम के 3 खिलाड़ी ले सकते है। श्रीलंका की तरफ से सोइनेर गेंदबाज़ों की तरफ ज्यादा ध्यान दें। वहीं इंडिया के ऑल राउंडर भी अहम भूमिका निभा सकते है। क्योंकि वो स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी पॉइंट देने में सक्षम है। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड ड्रीम 11 टीम बनाई है जिसे आप नीचे दे सकते है।

अगर कप्तान एंव उपकप्तान की बात की जाए तो श्रीलंका के चरित असलंका, वनिन्दू हसरंगा, दुनिथ वेलालगे और पथुम निस्संका अच्छी चॉइस रहने वाले है। वहीं इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में तो कोई भी अच्छे पॉइंट दे सकता है। फिर भी रोहित शर्मा, शुबमन गिल और के एल राहुल अच्छी चॉइस रहने वाले है। ऑल राउंडर से अक्सर और सुंदर, गेंदबाज़ी से कुलदीप यादव या फिर सिराज के साथ जा सकते है।
ये भी पढ़ें: