SOB-W vs WEF-W Dream11 Prediction: द हंड्रेड महिला लीग का 30वां मैच साउथर्न ब्रेव महिला बनाम वेल्श फायर महिला के बीच में 14 अगस्त को शाम 4 बजे खेला जाएगा। इस मैच में बेहतरीन टीम बनाकर अच्छी रैंक लाना चाहते है तो इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में दी है अच्छे से देख लें।
SOB-W vs WEF-W मैच परफॉरमेंस
अगर दोनों टीम की परफॉरमेंस को देखा जाए तो वेल्श फायर पॉइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है और दूसरी तरफ साउथर्न ब्रेव पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे है। इस लीग में अभी तक वेल्श फायर ने 7 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है, 2 मैच हारे है और एक मैच रद्द हो गया था। वहीं साउथर्न ब्रेव ने भी 7 मैच खेले है जिसमें से सिर्फ 1 मैच जीता है, 5 मैच हारे है और 1 मैच टाई हो गया था।
SOB-W vs WEF-W मैच के हेड 2 हेड रिकार्ड्स
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है क्योंकि इससे भी दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। अभी तक दोनों टीम का 6 बार आमना सामना हुआ है जिसमें 4 मैच साउथर्न ब्रेव ने और 2 मैच वेल्श फायर ने जीते है। इस सीजन में भी 1 मैच इनके बीच खेला गया है जिसे वेल्श फुरे ने जीत लिया था।
SOB-W vs WEF-W मैच की पिच रिपोर्ट
साउथर्न ब्रेव महिला बनाम वेल्श फायर महिला मैच यूटिलिटा बाउल साउथेम्प्टन स्टेडियम पर खेला जाएगा। अगर इसकी पिच की बात की जाए तो यहां की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है यानी कि बैलेंस्ड पिच है। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
SOB-W vs WEF-W मैच की ड्रीम11 परडिक्शन

SOB-W vs WEF-W मैच के लिए ड्रीम11 कप्तान एंव उपकप्तान
इस मैच में अगर कप्तान एंव उपकप्तान की बात की जाए तो यहां लार कुछ टॉप खिलाड़ियों के नाम दे रहा हूँ जिनके साथ जा सकते है। साउथर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायर मैच में स्मृति मंधाना, क्लो ट्रायोन, डेनियल व्याट, लॉरेन बेल्ल, हेली मैथ्यू, जेस जॉनसन, सारा ब्राइस और जॉर्जिया डेविस को कप्तान एंव उपकप्तान बना सकते है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें: Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान की लेटेड पिच रिपोर्ट
