सचिन और युवराज की तूफानी पारी ने याद दिलाए पुराने दिन, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की तूफानी पारी देखने को मिली।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन और युवराज का जलवा

इंटरनेशनल मास्टर्स T20 लीग का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 13 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 220 रनों के विशाल स्कोर बना दिया। इस स्कोर का पीछा करते हूए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 126 रन पर ही ऑल आउट हो गयी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मैच में सहित तेंदुलकर और युवराज सिंह की तूफानी पारी देखने को मिली। सचिन ने 30 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल है। वहीं युवराज ने 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली जिसमें की उन्होंने 1 चौका और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।

अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो भारत के शहबाज नदीम ने 4 ओवर में 15 देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं इरफान पठान और विनय कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन इस मैच में फ्लॉप रहे वो सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन कटिंग ने बनाये। उन्होंने 30 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।