CHE vs MI Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, हेड 2 हेड, ड्रीम11 परडिक्शन – IPL 2025

CHE vs MI Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुम्बई इंडियंस मैच आज शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक अच्छी टीम बनाने चाहते है तो दोनों टीम के कुछ जरूरी रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट जरूर देख लें जो आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

अगर दोनों टीम की परफॉरमेंस की बात की जाए तो पिछले साल कुछ खास नहीं रही थी। वहीं मुम्बई इंडियंस के परफॉर्मेंस तो बहुत ही ज्यादा खराब था। लेकिन अब दोनों ही टीम में कुछ नए खिलाफ देखने को मिलने वाले है। इस आईपीएल दोनों ही टीम अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगी। ये मैच CHE के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिनका उनखे फायदा हो सकता है। लेकिन हमने KKR और RCB वाले मैच को भी देखा जहां पर RCB ने KKR को उन्हीं के घरेलू मैदान पर हर दिया तो ऐसा ही कुछ यहां पर भी देखने को मिलने वाला है।

CHE vs MI Head 2 Head Records

अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इन दोनों टीम का आमना सामना होता है तो कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो CHE ने 6 और MI ने 4 मैच जीते है। आईपीएल 2023-24 में इनके बीच 3 मैच खेले गए है और तीनों ही मैच चेन्नई ने ही जीते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHE vs MI Pitch Report in Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुम्बई इंडियंस मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। ये मैदान चेन्नई का होम ग्राउंड है और यहां पर उनका बहुत बड़ा फैन बेस भी देखने को मिलता है। अगर इसकी पिच की बात की जाए तो यहां की पिच संतुलित है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। लेकिन यहां पर बड़ा स्कोर भी बनाया जा सकता है। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करके देख सकते है।

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज

CHE vs MI Dream11 Prediction

आज के मैच के बारे में सब कुछ जान लिया है अब येभी जान लेते है कि कौन से ऐसे खिलेरी है जिनका टीम में होना जरुरी है। यहां लार उन सभी खिलाड़ियों के नाम दे रहा हूँ जिनके रिकॉर्ड अच्छे है और जो अच्छा कर सकते है। एक से ज्यादा टीम बना रहे है तो कुछ बड़े खिलाड़ियों को ड्रॉप करके छोटे खिलाड़ियों को भी टीम में रख सकते है।

चेन्नई की तरफ से डिवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविन्द्र, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, मथीश पथिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छा कर सकते है। इस लिस्ट में मैंने महिंदर सिंह धोनी का नाम इसलिए नहीं रखा क्योंकि उनका बैटिंग ऑर्डर बहुत नीचे है।

वहीं मुम्बई की तरफ से रियान रिकल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मिशेल सेंटनेर, विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट और मुजीब अर रहमान ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छा कर सकते है। हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेलने वाले है। वहीं जसप्रीत बुमराह अगर खेलते है तो उन्हें अपनी टीम में जरूर रखें।

CHE vs MI Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, हेड 2 हेड, ड्रीम11 परडिक्शन - IPL 2025
CHE vs MI Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, हेड 2 हेड, ड्रीम11 परडिक्शन – IPL 2025

अब बात करते है कि कौन से ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। इस मैच में रियान रिकल्टन, डिवॉन कॉन्वे, सूर्यकुमार यादव, रचिन रविन्द्र, ऋतुराज गायकवाड़, रविन्द्र जडेजा और ट्रेंट बोल्ट को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। वैसे रोहित शर्मा को भी बना सकते है लेकिन वो हिट एंड मिस प्लेयर है लेकिन अगर खेल गए तो बहुत अच्छे पॉइंट बहुत जल्दी दे सकते है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।