क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 27 गेंदों में बनाए 154 रन, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना नामुमकिन

क्रिकेट के इतिहास में वैसे तो बहुत से रिकॉर्ड बनें है लेकिन अब एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जिसे शायद ही कोई तोड़ पायेगा। 23 छक्के लगाकर एक बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, छक्कों की तूफानी पारी खेलकर बना डाले 138 रन।

यूरोपियन क्रिकेट लीग T10 मैच में हंगरी के बल्लेबाज ने दिया इतिहास, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे शायद ही कोई तोड़ पायेगा। अक्सर देखा गया है T10 मैच में प्लेयर आते ही बड़े हिट लगाने की कोशिश करता है लेकिन हंगरी के बल्लेबाज ल्यूस डु प्लोय ने तो छक्कों की बरसात ही लगा दी। दरसल ल्यूस डु प्लोय ने 40 गेंदों में 163 रन बना डाले, जिसमें 23 छक्के और 4 चौके शामिल है। इस प्लेयर ने छक्कों और चौकों की मदद से ही 154 रन बना डाले। ल्यूस डु प्लोय ने सिर्फ 9 रन भागकर लिए है।

इसके साथ ही T10 मैच का सबसे बड़ा स्कोर 220 रन भी बन गया। इतना स्कोर तो T20 मैच में खिलाड़ी बहुत मुश्किल से बना पाते है। ल्यूस डु प्लोय ने ये स्कोर तुर्की के खिलाफ बनाया। जब तुर्की की टीम खेलने आयी तो वो मात्र 90 रन ही बना पाई। इतना बड़ा स्कोर बनाने के साथ ल्यूस डु प्लोय ने 2 विकेट भी लिए है। ल्यूस डु प्लोय T10 क्रिकेट के एक लीजेंड प्लेयर बन गए है शायद ही उन्हें कोई बीट कर पाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now