Narendra Modi Stadium Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात अहमदाबाद में है। पहले इस स्टेडियम को Sardar Patel Stadium और Motera Cricket Stadium के नाम से भी जाना जाता था। Narendra Modi Stadium दुनिया सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें एक साथ 132000 दर्शक मैच देख सकते है। क्या आप इस मैदान की वनडे मैच के लिए डिटेल पिच रिपोर्ट ढूंढ़ रहे है तो आप सही पोस्ट पर आए हैं।
Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच चिकनी मिट्टी से बनी है जहाँ पर अच्छी गति और उछाल दोनों ही मिलते है। अगर इस पिच पर ये देखा जाए कि बल्लेबाजों या फिर गेंदबाज़ों किसे ज्यादा मदद मिलती है, तो ये जान लो कि वैसे तो ये एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है जहां पर अच्छे रन बनाए जा सकते है। लेकिन पिछले कुछ मैच में एक बैलेंस्ड पिच देखी गयी है यानी कि बल्लेबाज गेंदबाज दोनों को एक समान सहायता मिलती है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर स्पिनर या फिर पेसर किसे ज्यादा विकेट मिलते है या फिर ये पिच किसे ज्यादा मदद प्रदान करती है ये जनाना भी बहुत जरूरी है। इस पिच पर पेसर को अच्छे खासे विकेट मिलते है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है स्पिन गेंदबाज़ों को भी थोड़ी मदद मिलती है और वो भी अच्छे विकेट निकाल सकते है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
इस मैदान पर एवरेज स्कोर 240 तक देखने को मिलता है। वहीं इस पिच पर अभी तक का उच्चतम स्कोर देखा जाए तो 365 रन बना है जो साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 85 रन बना है जिसे जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है। इस मैदान पर नॉर्मली 250 के आसपास ही स्कोर देखने को मिलता है।
Narendra Modi Stadium Weather
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर मौसम का काफी असर होता है। तेज धूप में पिच शुष्क और गर्म होने के कारण धीमी हो जाती है जिसके कारण स्पिन गेंदबाज़ों को अच्छी मिलती है। वहीं अगर ठंडे मौसम में इस पिच पर तेज गेंदबाज़ों को ज्यादा मिलती है क्योंकि ठंडे मौसम में पिच ठंडी हो जाती है जिसके कारण ये तेज हो सकती है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report – 1st Bat or Bowl Win
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगर ये देखा जाए कि पहले या फिर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम, कौन ज्यादा मैच जीतती है, तो जान लो अभी तक इस मैदान के ऊपर 29 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 13 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। इससे इतना पता चलता है कि मैच को कोई भी टीम जीत सकती है।
Narendra Modi Stadium Stats, ODI Records
Location: Ahmedabad, Gujarat, India
Capacity: 132000
Pitch: Clay Soil
Average Score: 240
Highest Score: 365-2
Lowest Score: 85-10
Highest Chase: 319-7
Lowest Defended: 219-9
Total Match: 29
First Win: 16
Second Win: 13
Dream Team Tips
Dream टीम बनाने की सोच रहे हो तो पिच कैसी है इसके बारे में पता होना चाहिए। क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग या बॉलिंग है, ये सब पिच रिपोर्ट से ही पता चलेगा। इस पिच पर पेसर या स्पिनर किसे अच्छा स्पोर्ट मिलता है, कौन ज्यादा विकेट निकाल पाता है ये सब भी पिच रिपोर्ट से ही पता चलेगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जो मैंने दे रखी है इसे अच्छे से देख लो ताकि ड्रीम टीम बनाकर रैंक 1 लाया जा सके।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।