Dharamshala Stadium Pitch Report: धर्मशाला स्टेडियम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में है। इस स्टेडियम का पूरा नाम Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharmashala है। इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी और इसमें 23000 लोग एक साथ मैच देख सकते है।
Dharamshala Stadium Pitch Report in Hindi
धर्मशाला स्टेडियम की पिच मिट्टी और बजरी से बनी है जो गेंदबाज़ों को अच्छा उछाल प्रदान करती है लेकिन यहां बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर पेसर को अच्छी मदद मिलती है और वो स्पिनर के मुकाबले अच्छे विकेट निकालते है। वहीं स्पिनर को इस पिच पर कम विकेट मिलते है।
Dharamshala Stadium Pitch Report – Batting or Bowling
धर्मशाला स्टेडियम में बैटिंग या फिर बॉलिंग कौन सी पिच देखने को मिलती है ये हर कोई जानना चाहता है क्योंकि इससे पता चल जाता है कि मैच में ज्यादा या कम रन बनने के चान्सेस है। अक्सर देखा गया है कि बॉलिंग पिच में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है वहीं बैटिंग पिच में रन बनाना थोड़ा आसान होता है। धर्मशाला स्टेडियम में एक बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर रन बल्लेबाजों को मदद मिलती है ओर अच्छे रन बनाए जा सकते है। लेकिन यहां पर कई बार कम स्कोर के मैच भी देखने को मिलते है। इस मैदान पर जितने भी मैच खेले गए है 1st या 2nd इनिंग में से किसी एक टीम के 10 विकेट जरूर गिरते है।
Dharamshala Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
Dharamshala Stadium में ज्यादा से ज्यादा कितना स्कोर बन सकता है ये जानना भी जरूरी है वैसे तो इस पिच पर कम ही स्कोर देखने को मिलता है लेकिन कई बार एक बड़ा स्कोर भी देखने को मिल जाता है। इस मैदान पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 227 रन है और दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 198 रन है। इससे चलता है कि अगर पहली इंनिग में बड़ा स्कोर बन जाता है तो उसे चेस करना मुश्किल है। इस मैदान पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 364 रन वर्ल्डकप 2023 में बना है जिसे इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 112 रन बना है जिसे इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

धर्मशाला स्टेडियम पर इंटरनेशनल टेस्ट मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 332 रन बना है जिसे इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 137 रन बना है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। इस मैदान पर सिर्फ एक ही इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला गया है।
अगर आईपीएल की बात की जाए तो धर्मशाला में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 232 रन बना है जिसे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया है। वहीं न्यूनतम स्कोर 116 रन बना है जिसे पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया है।
Dharamshala Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
धर्मशाला स्टेडियम में पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है ये जानना भी काफी जरूरी है क्योंकि इससे ये पता चल जाता है कि आज के मैच में कौन सी टीम जीत सकती है। वैसे तो क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है लेकिन ज्यादातर वही होता है जो रिकॉर्ड्स कहते है। इस मैदान पर 6 मैच खेले गए है जिसमें से 1st इंनिग में बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और 2nd इंनिग में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मैच जीते है। अगर आईपीएल मैच को देखा जाए तो यहां पर 11 मैच खेले जयर है जिसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 5 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
Dharamshala Stadium Stats, ODI Records
Location: Dharamshala, Himachal Pradesh
Capacity: 23000
1s Inning Average Score: 227
2nd Inning Average Score: 198
Highest Score: 364-9
Lowest Score: 112-10
Highest Chased: 227-3
Lowest Defended: 330-6
Total Match: 6
Win 1st Batting: 2
Win 1st Bowling: 4
Dharamshala Stadium Pitch Report, Test Records
1s Inning Average Score: 300
2nd Inning Average Score: 332
3rd Inning Average Score: 137
4th Inning Average Score: 106
Highest Score: 332-10
Lowest Score: 137-10
Total Match: 1
Win 1st Batting: 0
Win 1st Bowling: 1
Dharamshala Stadium Pitch Report – IPL Records
1s Inning Average Score: 180
2nd Inning Average Score: 154
Highest Score: 232-2
Lowest Score: 160-10
Highest Chased: 195-4
Lowest Defended: 170-6
Total Match: 11
Win 1st Batting: 6
Win 1st Bowling: 5
Dharamshala Stadium Weather
धर्मशाला स्टेडियम की पिच पर मौसम का भी काफी असर दिखता है। अक्सर शाम के समय मौसम ठंडा होने लगता है जिसकी वजह से गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है। वहीं दोपहर के समय अगर मौसम गर्म है तो बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है और एक बड़ा स्कोर भी बनाया जा सकता है। मैच से पहले मौसम के बारे में जरूर जान लें कि धर्मशाला का मौसम कैसा है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।