Dream11 Trick: ऐसे जीतो आज 2 करोड़ रुपये
Dream11 पर 2 करोड़ रुपये जीतना चाहते है तो पहले टीम बनाने का ट्रिक जान लो।
क्योंकि तुक्के से टीम बनाओगे तो 2 करोड़ को तो भूल ही जाओ, सिर्फ एंट्री ही वापिस आना मुश्किल हो जाता है।
Dream11 पर 2 करोड़ वाली टीम बनाने के लिए मैच के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
जिस भी मैच में Dream11 टीम बनाओ, उससे पहले उस मैच के बारे में डिटेल रिसर्च जरूर कर लें।
इसके साथ ही ये भी जरूर देखें कि मैच किस मैदान पर खेला जा रहा है।
फिर उस मैदान की पिच रिपोर्ट को अच्छी तरह से समझ कर और पिच के रिकॉर्ड्स को देखते हुए ही टीम बनाएं।
दोनों टीम के हेड 2 हेड और वेन्यू रिकॉर्ड्स भी देखें जिससे कि टीम बनाना थोड़ा सा और आसान हो जाता है।
प्लेयर्स की रीसेंट परफॉर्मेंस को भी जरूर देखें क्योंकि वो भी बहुत जरूरी है।
कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन हमेशा पिच रिपोर्ट और प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को देखते हुए ही करें।
इस तरह Dream11 टीम बनाओगे तभी 2 करोड़ जीत पाओगे, नहीं तो मुश्किल है।
सभी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट यहां देखें:
Learn more