Dream11 Winner: वर्ल्ड कप में महराजगंज के भीम ने जीता 2 करोड़
भीम Dream11 से बनें रातों रात करोड़पति, उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
भीम 4 साल से ड्रीम11 पर टीम बनाकर खेल रहे है और काफी पैसा भी इसके ऊपर लगा चुके है।
वो बहुत कम जीतते थे लेकिन हमेशा उनकी एंट्री ही आती थी और कभी वो भी नहीं आती थी।
भीम ने 2023 वर्ल्ड कप में 22अक्टूबर को खेले गए इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में 3 टीमें बनाई।
उस दिन उसकी किस्मत चमक गयी और उसकी दूसरी टीम रैंक 1 पर आ गयी।
भीम को उसकी जीत हुई 2 करोड़ की राशि 30% टेक्स काटकर उसके बैंक एकाउंट में दे दी गयी है।
भीम को क्रिकेट के बारे में ज्यादा पता भी नहीं था लेकिन जब वह Dream11 पर टीम बनाने लगा तब वह सब कुछ जान गया।
ये भीम द्वारा बनाई गई टीम है जिसमें उसने इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में 2 करोड़ रुपये जीता।