AFG vs IRE Dream11 Prediction: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच में 3 मैच की ODI सीरीज चल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 9 मार्च को शाम 5 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच को अफगानिस्तान ने 35 रन से जीत लिया था, लेकिन आयरलैंड भी उस मैच में काफी अच्छा खेली। इस मैच में बेहतरीन टीम बनाना चाहते है तो सबसे पहले दोनों टीम के बारे में अच्छे से जान लीजिए।
अगर परफॉरमेंस की बात की जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। पिछले मैच में आयरलैंड के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज अच्छा खेले और अफगानिस्तान की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली। रहमनुल्ला गुरबाज ने 121 रन, इब्राहिम जार्डन ने 60 रन, हाशमतुल्ला ने नाबाद 60 रन, हैरी टैक्टर ने 138 रन और लोर्कन टकर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली।
अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो अफगानिस्तान की तरफ से फ़ाज़ल्हक़ फारूकी ने 4 विकेट और अज़्मतुल्लाह उमरज़ई ने 2 विकेट लिए। आयरलैंड की तरफ से थियो वैन वोर्कोम ने 3 विकेट लिए। पिछले मैच में अगर आयरलैंड के 1 या 2 खिलाड़ी और चल जाते तो वो मैच जीत सकती थी। इस मैच की जीतकर आयरलैंड जरूर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
AFG vs IRE Pitch Report in Hindi
अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। इस पिचपर पिछले मैच में अफगानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे और आयरलैंड 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 275 रन ही बना पाई। शारजाह स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
AFG vs IRE Dream11 Team Prediction
दोनों टीम की सारी जानकारी देखने मे बाद एक बेहतरीन टीम बनानी है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा परफॉर्म कर सके। दोनों टीम के सभी रिकॉर्ड को देखते हुए परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसमें सभी ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया है जो इस मैच में अच्छा कर सकते है।

विकेट कीपर: लोर्कन टकर, रहमनुल्ला गुरबाज
बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, हाशमतुल्लाह शहीदी, हैरी टैक्टर, इब्राहिम जार्डन
ऑल राउंडर: मोहम्मद नबी, अज़्मतुल्लाह उमरज़ई
गेंदबाज: फ़ाज़ल्हक़ फारूकी, ग्राहम हयूम, थियो वैन वोर्कोम
AFG vs IRE Captain and Vice Captain
इस मैच में लिए Dream11 टीम बनाने के बाद सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना भी जरूरी है क्योंकि तभी टॉप रैंक आएगी। इसके लिए यहां पर कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम दे रहा हूँ जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। AFG vs IRE मैच में लोर्कन टकर, रहमनुल्ला गुरबाज, हाशमतुल्लाह शहीदी, हैरी टैक्टर, इब्राहिम जार्डन, मोहम्मद नबी, अज़्मतुल्लाह उमरज़ई और फ़ाज़ल्हक़ फारूकी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report: जानिए सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- BAN vs SL Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच का हाल, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- Arun Jaitley Stadium Pitch Report: जानिए अरुण जेटली स्टेडियम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
