अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली इंडिया में स्थित है। पहले इस स्टेडियम का नाम फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम था क्योंकि यह कोटला फोर्ट के पास अष्ट है। ईडन गार्डन स्टेडियम में बाद यह इंडिया का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम है। अगर इस स्टेडियम की क्षमता की बात की जाए तो यहां पर 35200 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। आईपीएल में यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें सभी रिकॉर्ड दिए गए है।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट – Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर कौन से गेंदबाज़ों का दबदबा ज्यादा रहता है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस मैदान पर स्पिनर को पेसर से अधिक मदद मिलती है और वो बहुत अच्छे विकेट भी निकालते है। वहीं अगर पेसर की बात की जाए तो उन्हें कम ही विकेट मिलते है। अभी इस मैदान पर आईपीएल 2024 के मैच चल रहे है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो 40 प्रतिशत विकेट पेसर ने और 60 प्रतिशत विकेट स्पिनर ने लिए है।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट – बैटिंग या बॉलिंग
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद करती है इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। पिचले कुछ मैच को देखा जाए तो अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को अच्छी मदद कर रही है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस मैदान पर उच्च्तम स्कोर 2024 आईपीएल में ही बना है। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का एवरेज स्कोर 166 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन है।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट – उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बना है अब इसके बार मे जान लेते है क्योंकि इससे भी पिच को समझने में काफी मदद मिलती है। इस मैदान पर आईपीएल में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 266 रन बना है जिसे सनराइज हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2024 में बनाया है। वहीं अगर न्यूनतम स्कोर की बात की जाए तो 66 रन बना है जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 2016 में बनाया है।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट – पहले बल्लेबाज और गेंदबाज़ी में से किसने ज्यादा मैच जीते
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली या बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। अब इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इससे काफी हद तक मैच को परडिक्ट किया जा सकता है। इस मैदान पर आईपीएल के 86 मैच खेले गए है जिसमें से 43% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 53% मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट – आईपीएल रिकॉर्डस
स्थान: दिल्ली, भारत
क्षमता: 35200
पहली पारी का औसत स्कोर: 160
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 150
उच्चतम स्कोर: 266-7
न्यूनतम स्कोर: 66-10
उच्चतम पीछा किया गया: 219-6
सबसे कम बचाव: 118-4
मैच: 86
पहली बैटिंग ने जीतें: 43%
पहली बॉलिंग जीतें: 53%
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
