AS-W vs BH-W Dream11 Team Today: ऑस्ट्रेलियन महिला T20 बैश का फाइनल मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट आज दोपहर को 1:40 pm पर एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए एक बेहतरीन टीम कैसे बनाई जाए और किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएं, इसकी सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।
एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाने के लिए दोनों टीम की अच्छी रिसर्च जरूरी है जोकि 90% लोग नहीं करते है। क्योंकि किसी के भी पास इतना समय नहीं होता, इसलिए सारी रिसर्च मैंने कर दी है आपको दोनों टीम के सारे स्टेटस और पिच रिपोर्ट भी देने वाला हूँ। जिससे कि टीम बनाना काफी हद तक आसान हो जाता है।
AS-W vs BH-W की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है, तभी फाइनल तक पहुंची है। पिछले 5 मैच में से AS-W ने 5 और BH-W ने सिर्फ 3 मैच जीते है। इससे इतना पता तो चलता है कि AS-W थोड़ी सी ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है।
वहीं अगर इनके हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो 21 बार दोनों टीम का आमना सामना हुआ है जिसमें से 9 मैच AS-W ने और 12 मैच BH-W ने जीते है। हेड 2 हेड में BH-W थोड़ी सी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है और इस मैच को जीतने की क्षमता भी रखती है।
दोनों टीम की परफॉर्मेंस के बारे में तो पता चल गया, अब पिच रिपोर्ट भी देख लेते है। क्योंकि पिच रिपोर्ट से ही पता चलता है कि पिच बैटिंग है या फिर बॉलिंग, स्पिन या पेस गेंदबाज किसे ज्यादा विकेट मिलते है। उसी के अनुसार फाइनल टीम बनती है और कप्तान एंव उपकप्तान किसे बनाया जाए इसमें भी पिच रिपोर्ट से काफी मदद मिलती है। इस मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट पोस्ट में दी गयी है, वहां से देख ले और और उसी के अनुसार अपनी टीम बनाएं।
AS-W vs BH-W Possible Playing 11
AS-W: केटी मैक, लौरा वोल्वार्ड्ट, ताहलिया मैकग्राथ, ब्रिजेट पैटरसन, मैडी पेन्ना, डेनिएल गिब्सन, अमांडा वेलिंगटन, जेम्मा बार्सबी, मेगन स्कट, एनेसु मुशांगवे, डार्सी ब्राउन।
BH-W: जॉर्जिया रेडमायने, बेस हीथ, ग्रेस हैरिस, मिग्नॉन डू प्रीज़, लौरा हैरिस, जेस जोनासेन, अमेलिया केर, चार्ली नॉट, जॉर्जिया वोल, निकोला हैनकॉक, कर्टनी सिप्पेल।
AS-W vs BH-W Captain and Vice Captain
कप्तान एंव उपकप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाना चाहिए जो अच्छी फॉर्म में चल रहा हो साथ ही वह एक दूसरे के खिलाफ और इस वेन्यू पर भी अच्छा खेलती हो। इन सब रिकॉर्ड को देखते हुए आज के मैच के लिए मैंने इन प्लेयर को सलेक्ट किया है। आज AS-W vs BH-W मैच में ग्रेस हैरिस, अमेलिया केर, ताहलिया मैकग्राथ, डार्सी ब्राउन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
AS-W vs BH-W Dream11 Team Prediction
आज के मैच के लिए मैंने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। मैंने लौरा वोल्वार्ड्ट और डेनिएल गिब्सन को शामिल नहीं किया है ये भी अच्छी प्लेयर है और इन्हें उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।
विकेट कीपर: ब्रिजेट पैटरसन, जॉर्जिया रेडमायने
बल्लेबाज: ग्रेस हैरिस, केटी मैक, मैडी पेन्ना
ऑल राउंडर: अमेलिया केर, ताहलिया मैकग्राथ
गेंदबाज: जेस जोनासेन, निकोला हैनकॉक, अमांडा वेलिंगटन, डार्सी ब्राउन
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।