मुशीर खान ने सचिन के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसे की इससे पहले कोई नहीं तोड़ पाया है। मुश्किर खान ने ये कारनामा रणजी ट्रॉफी में किया है जिसके बाद अब हर कोई उसे जानने लगा है। मुशीर इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड वप भी खेल चुके है और अब जैसे ही रणजी में खेलने का मौका मिला उसने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
मुशीर खान पहले अपने बड़े भाई सरफराज खान के नाम से जाने जाते थे लेकिन अब मुशीर ने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में मुशीर भी अपने भाई के साथ ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है। ऐसा भी हो सकता है कि उससे पहले 2025 के आईपीएल में कोई टीम उन्हें खरीद ले जिससे कि टीम इंडिया के लिए उनकी राहें आसान हो जाएगी।
मुशीर ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रणजी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मुशीर खान ने विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार शतक जड़ा है। इससे पहले ये कारनामा सचिन ने 1994 में 21 साल की उम्र में किया था। लेकिन अब मुशीर खान ने रणजी के फाइनल में शतक बनाकर ये कारनामा सिर्फ 19 साल की उम्र में ही कर दिया है।
मुशीर ने रणजी ट्रॉफी में सिर्फ तीन मैच खेले है और उसने पहले ही मैच में नाबाद 203 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में मुशीर ने एक अर्धशतक बनाया और तीसरे मैच में फिर से शतक जड़ दिया। मुशीर खान रणजी के फाइनल मैच में पहली पारी में तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन दुसरी पारी में 326 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत मुम्बई 418 रन बना पाई, वहीं पहली पारी में 224 रन बनाए है। ये मैच अभी चल रहा है और विदर्भ को जीत के लिए 528 रन चाहिए।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
