BAN-W vs DEL-W Dream11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग का 7वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में 29 फरवरी को शाम 7:30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाए। इस मैच में टीम बनाकर अच्छी रैंक लाना चाहते है तो सबसे पहले दोनों टीम के बारे में सारी जानकारी को अच्छे से देख लें। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट कैसी है इसके बारे में भी जान लें, फिर उसके बाद ही Dream11 टीम बनाएं।
BAN-W vs DEL-W Performance
सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की परफॉरमेंस को देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में BAN-W ने 2 मैच खेले है और दोनों ही मैच जीते है। वहीं DEL-W ने भी 2 मैच खेले है जिसमें से एक मैच जीता है और एक मैच हारा है।
BAN-W vs DEL-W Head 2 Head
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना होता है तो किस टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अभी तक दोनों टीम के बीच में सिर्फ 2 हेड 2 हेड मैच खेले गए है और दोनों ही मैच दिल्ली कैपिटल्स ने ही जीते है। वैसे अभी दोनों ही टीम काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है मैच तो कोई भी टीम जीत सकती है।
BAN-W vs DEL-W Pitch Report in Hindi
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक सभी मैच इसी मैदान पर खेले गए है जिसमें से सिर्फ 2 मैच में ही कुछ अच्छे रन बने हैऔर 3 में बॉलिंग पिच देखने को मिली है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें कि इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड्स दिए गए है।
BAN-W vs DEL-W Probable Playing 11
BAN-W: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।
DEL-W: मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, मैरिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, मणि मिन्नू, शिखा पांडे, राधा यादव।
BAN-W vs DEL-W Dream11 Team Prediction
दोनों टीम के बारे में तो जान लिया है इसके साथ ही पिच रिपोर्ट को भी देख लिया। अब एक बेहतरीन टीम बनानी है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा कर सके। इस मैच के लिए परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसमें सभी ऐसे खिलाड़ियों को लिया है जोकि इस मैच में अच्छा कर सकते है।

विकेट कीपर: ऋचा घोष
बल्लेबाज: समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा
ऑल राउंडर: ऐलिस कैप्सी, मैरिज़ैन कप्प, सोफी मोलिनक्स
गेंदबाज: शोभना आशा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
BAN-W vs DEL-W Captain and Vice Captain
सही टीम बनाने के साथ जरुरी है कि एक सही खिलाड़ी को ही कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए जोकि इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सके। ऐसे ही कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो सबसे अच्छा कर सकते है। BAN-W vs DEL-W मैच में समृति मंधाना, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, मैरिज़ैन कप्प, सोफी मोलिनक्स, शोभना आशा और राधा यादव को कप्तान एंव उपकप्तान बना सकते है। वैसे सोफी डिवाइन को भी भी अच्छी प्लेयर है लेकिन इस सीजन में फ्लॉप रही है।
BAN-W vs DEL-W Squad for Women Premier League 2024
BAN-W Squad: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर, इंद्राणी रॉय, दिशा कसाट, शुभा सतीश, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, श्रद्धा पोखरकर।
DEL-W Squad: मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, मैरिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, मणि मिन्नू, शिखा पांडे, राधा यादव, अपर्णा मंडल, लौरा हैरिस, स्नेहा दीप्ति, जेस जोनासेन, अश्विनी कुमारी, पूनम यादव, तितास साधु।
ये भी पढ़ें:
- T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी हार्दिक पांड्या के लिए मुसीबतें, तोड़ दिया BCCI का बड़ा नियम
- National Stadium Karachi Pitch Report: जानिए नेशनल स्टेडियम कराची पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report: जानिए शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
