BAN-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: आज के महिला T20 मैच में ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

BAN-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जाइंट्स मैच 27 फरवरी को शाम 7:30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम के बारे में कुछ जरूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूँ। इसके साथ ही डिटेल पिच रिपोर्ट कप्तान एंव उपकप्तान के बारे में भी बताने वाला हूँ। इस मैच को लाइव स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर देख सकते है।

BAN-W vs GUJ-W Performance

सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाइंट्स की परफॉरमेंस को देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम इस मैच में भी ज्यादा अच्छा कर सकती है। अभी तक इस सीजन में RCB-W ने 1 मैच खेला है और उसने उस मैच को जीत लिया था। वहीं GUJ-W ने भी एक मैच खेला है जिसे वो जीत नहीं पाई थी। लेकिन अगर पिछले 5 मैच को देखा जाए तो RCB-W ने 3 और GUJ-W ने सिर्फ एक मैच जीता है।

BAN-W vs GUJ-W Head 2 Head

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाइंट्स के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स को भी देख लेते है इससे भी दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। अभी तक इनके बीच में दो हेड 2 हेड मैच खेले गए है और दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है। इस सीजन में ये इनका पहला हेड 2 हेड मैच है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BAN-W vs GUJ-W Pitch Report in Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जाइंट्स मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है लेकिन कई बार कम स्कोर के मैच भी देखने को मिल जाते है। मैच से पहले पिच रिपोर्ट को जरूर अच्छे से देख लें जिससे कि पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।

M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report: जानिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल

BAN-W vs GUJ-W Probable Playing 11

BAN-W: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।

GUJ-W: बेथ मूनी, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, डायलन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह।

BAN-W vs GUJ-W Dream11 Team Prediction

इस मैच डिटेल और पिच रिपोर्ट तो देख ली है अब एक ऐसी Dream11 टीम बनानी है जिसमें सभी टॉप प्लेयर्स को शामिल किया जाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जाइंट्स मैच के लिए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसे आप भी देख सकते है। इस टीम को यूनिक बनाना चजते है तो इसमें कुछ बदलाव जरूर कर लें।

BAN-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: आज के महिला T20 मैच में ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

विकेट कीपर: बेथ मूनी, ऋचा घोष
बल्लेबाज: हरलीन दयोल
ऑल राउंडर: सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, सोफी मोलिनक्स, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस
गेंदबाज: तनुजा कंवर, ली ताहुहू, शोभना आशा

BAN-W vs GUJ-W Captain and Vice Captain

बेहतरीन Dream11 टीम बनाने के साथ संहि खिलाड़ी का कप्तान एंव उपकप्तान होना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि यही खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है। ऐसे ही कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जोकि इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। इस मैच में सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, शोभना आशा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर और तनुजा कंवर को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

BAN-W vs GUJ-W Squad for Women Premier League 2024

BAN-W Squad: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर, इंद्राणी रॉय, दिशा कसाट, शुभा सतीश, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, श्रद्धा पोखरकर।

GUJ-W Squad: बेथ मूनी, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, डायलन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, तृषा पूजिता, तरन्नुमबनु पठान, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, शबनम शकील।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।