Blundstone Arena Pitch Report: ब्लंडस्टोन एरिना स्टेडियम बेलेरिव तस्मानिया ऑस्ट्रेलिया में है। इस स्टेडियम को बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) के नाम से भी जाना जाता है और यह तस्मानिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। ब्लंडस्टोन एरिना में 19500 दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते है। आज इस मैदान की BBL T20 मैच की डिटेल पिच रेपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें सारे रिकॉर्ड्स दिए गए है।
Blundstone Arena Pitch Report in Hindi
ब्लंडस्टोन एरिना स्टेडियम की पिच पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है और वो स्पिन गेंदबाजों से ज्यादा विकेट भी निकालते है। वहीं स्पिन गेंदबाज की बात की जाए तो उन्हें भी इस पिच पर ठीक ही विकेट मिलते है। पिछले 10 मैच को देख जाए जो ब्लंडस्टोन एरिना में खेले गए है उसमें पेसर को 56% और स्पिनर को 44% वीकेट मिले है।
Blundstone Arena Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
ब्लंडस्टोन एरिना की पिच संतुलित है जहाँ पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। इस मैदान पर अच्छे स्कोर भी बनते है लेकिन ज्यादतर समय एक औसतन सा स्कोर देखने को मिलता है। ब्लंडस्टोन एरिना में पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 147 रन है। वहीं T20 इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 138 रन बना है।
Blundstone Arena Pitch Report – Highest and Lowest Score
ब्लंडस्टोन एरिना पर कितना स्कोर बन सकता है अब इसके बारे में भी जान लेते है ताकि इस स्टेडियम की पिच को और अच्छे से समझा जा सके। ब्लंडस्टोन एरिना में BBL मैच में अभी तक उच्च्तम स्कोर 212 रन बना है जिसे ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 60 रन बना है जिसे मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बनाया है।
ब्लंडस्टोन एरिना में T20 इंटरनेशनल मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 213 रन बना है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 118 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया है।
Blundstone Arena Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
ब्लंडस्टोन एरिना में पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करने वाली टीम ज्यादा जीतती है इसके बारे में भी जान लो, ताकि मैच को काफी हद तक पहले ही परडिक्ट किया जा सके। ब्लंडस्टोन एरिना में 57 BBL T20 मैच खेले गए है जिसमें से 58% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 40% मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इससे पता चलता ही कि मैच तो कोई भी टीम जीत सकती है। वहीं इस मैदान पर 11 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 5 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
Blundstone Arena Pitch Stats, BBL T20 Records
Location: Bellerive Tasmania, Australia
Capacity: 19500
1s Inning Average Score: 165
2nd Inning Average Score: 147
Highest Score: 212-3
Lowest Score: 60-10
Highest Chased: 209-4
Lowest Defended: 141-8
Total Match: 57
Win 1st Batting: 58%
Win 1st Bowling: 40%
Blundstone Arena Pitch Report – T20I Records
1s Inning Average Score: 153
2nd Inning Average Score: 138
Highest Score: 213-4
Lowest Score: 118-10
Highest Chased: 180-4
Lowest Defended: 179-8
Total Match: 11
Win 1st Batting: 6
Win 1st Bowling: 5
ये भी पढ़ें:
- The Gabba Brisbane Pitch Report: द गाबा ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसी उड़ेंगी धज्जियां
- Wankhede Stadium Pitch Report: जानिए वानखेड़े स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज़
- आज का आईपीएल मैच: लाइव कैसे देखें, कहाँ खेला जाएगा, आईपीएल की सभी टीम
- Malek Cricket Ground 1 Ajman Pitch Report: T10 मैच से पहले जानिए मालेक क्रिकेट ग्राउंड 1 अजमान की पिच रिपोर्ट
- Moosa Cricket Stadium Pitch Report: मूसा क्रिकेट स्टेडियम पिच कैसी है बैटिंग या बॉलिंग
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।