Boland Park Paarl Pitch Report: बोलैंड पार्क स्टेडियम पर T10 मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट

Boland Park Paarl Pitch Report: बोलैंड पार्क क्रिकेट का मैदान है जो पार्ल साउथ अफ्रीका है। अभी इस मैदान पर T10 बोलैंड सीरीज चल रही है और अगर आपको भी के मैदान की सही और सटीक पिच रिपोर्ट चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से देख लीजिए। क्योंकि अगर ड्रीम11 टीम बनाकर टॉप रैंक लानी है तो पिच रिपोर्ट की सारी जानकारी होना भजत जरूरी है जिससे को टीम बनाने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है।

Boland Park Paarl Pitch Report in Hindi

सबसे पहले गेंदबाज़ी के बारे में जान लेते है जिससे कि गेंदबाज़ों को सलेक्ट करने में मदद मिलती है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले बहुत अच्छी मदद मिलती है और उन्हें अच्छे विकेट भी मिलते है। वहीं अगर स्पिनर की बात की जाए तो उन्हें यहां पर बहुत ही कम मदद मिलती है। अगर किसी स्पिनर को शामिल करना चाहते है तो ऐसे खिलाड़ी को लें जो गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजी भी करता हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Boland Park Paarl Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

बोलैंड पार्क की विच बैटिंग है या बॉलिंग इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है इससे आपको पता चलता है कि इस मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका राज होने वाला है। बोलैंड पार्क की पिच बॉलिंग है यानी की यहां पर गेंदबाज़ों को बल्लेबाजों के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है। यहां पर अच्छे स्कोर कम ही देखने को मिलते है। इस मैदान पर T10 मैच में पहली पारी का औसतन स्कोर 90 रन और दुसरी पारी का औसतन स्कोर 73 रन है।

Boland Park Paarl Pitch Report – High and Low Score

बोलैंड पार्क पर उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना स्कोर बना है अब ये भी देख लेते है। इस मैदान पर T10 मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 133 रन बना है जिसे नॉर्दर्न रेडर्स बनाम वेलिंगटन वॉल्व्स के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 55 रन बना है जिसे वेलिंगटन वॉल्व्स ने नॉर्दर्न रेडर्स के खिलाफ बनाया है।

Boland Park Paarl Pitch Report – 1st Batting and Bowling Stats

बोलैंड पार्क स्टेडियम के बारे में सब कुछ जान लिया है अब 1st बैटिंग और बॉलिंग के स्टेटस भी देख लेते है। इस मैदान पर T10 के अभी तक 9 मैच खेले गए है जिसमें से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 5 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।