Brian Lara Stadium Pitch Report: ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद, वेस्ट इंडीज में है। इस स्टेडियम में एक साथ 15000 दर्शक बैठकर मैच देख सकते है। क्या आप भी इस स्टेडियम की सही और सटीक पिच रिपोर्ट डेतैइल में ढूंढ़ रहे है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए है। यहाँ पर आपको सभी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट डिटेल में मिल जाएगी।
Brian Lara Stadium Pitch Report in Hindi
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। दोनों ही गेंदबाज इस पिच पर अच्छी विकेट निकाल सकते है। अगर पिछले 10 मैच जाए जो इस मैदान पर खेले गए है जिसमें 56% विकेट पेसर ने और 44% विकेट स्पिनर ने लिए है।
Brian Lara Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच बैटिंग है यानी कि यहां पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और इस मैदान पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है। अगर औसतन स्कोर की बात की जाए तो ब्रायन लारा स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 184 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन है। वहीं ODI मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 315 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 217 रन बना है
Brian Lara Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

ब्रायन लारा स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 267 रन बना है जिसे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 122 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। इससे पता चलता है अगर टीम के पास अच्छे खिलाड़ी है तो बहुत बड़ा स्कोर भी बनाया जा सकता है।
ODI: अगर वनडे इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो ब्रायन लारा स्टेडियम पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 351 रन बना है जिसे इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे स्कोर 151 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज ने इंडिया के खिलाफ बनाया है।
Brian Lara Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
ब्रायन लारा स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग, कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है इससे मैच को पहले ही काफी हद तक परडिक्ट किया जा सकता है। ब्रायन लारा स्टेडियम में 5 ही इंटरनेशनल T20 मैच खेले गए है जिसमें से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 1 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीता है।
Brian Lara Stadium Stats, T20 Records
Location: Tarouba Trinidad, West Indies
Capacity: 15000
1s Inning Average Score: 184
2nd Inning Average Score: 148
Highest Score: 267-3
Lowest Score: 122-8
Highest Chased: 133-6
Lowest Defended: 190-6
Total Match: 5
Win 1st Batting: 4
Win 1st Bowling: 1
Brian Lara Stadium Stats, ODI Records
1s Inning Average Score: 1315
2nd Inning Average Score: 217
Highest Score: 351-5
Lowest Score: 151-10
Highest Chased: 284-5
Lowest Defended: 351-5
Total Match: 2
Win 1st Batting: 1
Win 1st Bowling: 1
DLS Method: 1
ये भी पढ़ें:
- TIO Stadium Pitch Report: जानिए टीआईओ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज
- Edgbaston Birmingham Pitch Report: जानिए एजबेस्टन बर्मिंघम की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा बोलबाला
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
- Sydney Cricket Ground Pitch Report: जानिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच का कैसा है मिजाज, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाजों को होगी पिटाई
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।