Buffalo Park East London Pitch Report: बफ़ेलो पार्क स्टेडियम पूर्वी लंदन, पूर्वी केप, दक्षिण अफ़्रीका में है। इस स्टेडियम की क्षमता (Capacity) 15000 दर्शकों की है। अगर आप इस स्टेडियम की महिला मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है यहां पर इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट दी गयी है।
Buffalo Park East London Pitch Report in Hindi
बफ़ेलो पार्क ईस्ट लंदन स्टेडियम की पिच चिकनी मिट्टी से बनी है जो खेल के लिए एक उछाल भरी सतह प्रदान करती है। इस पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज को अच्छे विकेट मिलते है। वहीं बल्लेबाज को भी इस पिच पर अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी में अच्छे रन बनते है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच थोड़ी सी धीमी हो जाती है जिससे कि बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो सकती है।
Buffalo Park East London Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
बफ़ेलो पार्क ईस्ट लंदन स्टेडियम में बैटिंग या बॉलिंग फ्रेंडली कौन सी पिच देखने को मिलती है इससे पिच को समझने में काफी मदद मिलती है। बफ़ेलो पार्क की पिच एक बैटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है जहां पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस स्टेडियम में पहली पारी का औसतन स्कोर 241 रन और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 184 रन है।
Buffalo Park East London Pitch Report – Highest and Lowest Score
बफ़ेलो पार्क ईस्ट लंदन स्टेडियम में महिला वनडे मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 235 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 162 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है। इस मैदान पर पहली पारी में 200 से ऊपर ही स्कोर बनता है।
Buffalo Park East London Pitch Report – Win 1st Bat or Bowl
बफ़ेलो पार्क ईस्ट लंदन स्टेडियम में पहली पारी में बल्लेबाजी या बॉलिंग करने वालों में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है। इसके बारे में भी पता हो तो पिच को और अच्छे से समझा सकता है जिससे कि मैच को पहले ही काफी हद तक परडिक्ट किया जा सकता है। बफ़ेलो पार्क स्टेडियम में अभी तक 4 महिला वनडे मैच खेले गए जिसमें से सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना ही सही रहेगा।
Buffalo Park East London Stadium Stats, ODI Women’s Record’s
Location: East London, Eastern Cape, South Africa
Capacity: 15,000
1s Inning Average Score: 241
2nd Inning Average Score: 184
Highest Score: 235-6
Lowest Score: 162-10
Lowest Defended: 214-7
Total Match: 4
Win 1st Bat: 4
Win 1st Bowl: 0
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां: National Cricket Stadium St George’s Grenada Pitch Report in Hindi
- Melbourne Cricket Ground Pitch Report: जानिए मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा कोहराम
- Manuka Oval Pitch Report: जानिए मनुका ओवल पिच का कैसा है हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- Adelaide Oval Pitch Report: जानिए एडिलेड ओवल पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी उड़ेंगी धज्जियां