Cartama Oval Pitch Report: कार्टामा ओवल स्टेडियम स्पेन में स्थित है। इस मैदान पर अभी यूरोपियन T10 लीग के मैच खेले जा रहे है। अगर आपको भी मैच से पहले सही और सटीक पिच रिपोर्ट की तलाश रहती है तो आज कार्टामा ओवल स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट यहां पर देने वाला हूँ, जिसमें आपको सभी जरूरी रिकॉर्ड मिल जाएंगे।
Cartama Oval Pitch Report in Hindi
कार्टामा ओवल स्टेडियम पर कौन से गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। क्योंकि इससे गेंदबाज़ों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है। इस स्टेडियम पर पेसर को स्पिनर से बहुत अधिक मदद मिलती है और उन्हें अच्छे विकेट भी मिलते है। वहीं स्पिनर की बाद कि जाए तो उन्हें यहां पर बहुत कम मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 73% और स्पिनर को 27% विकेट मिले है।
Cartama Oval Pitch Report – Batting or Bowling

कार्टामा ओवल स्टेडियम पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। लेकिन कई बार इस मैदान पर हमें छोटे स्कोर भी देखने को मिल जाते है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो यहां पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 125 रन और दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 109 रन है।
Cartama Oval Pitch Report – Highest and Lowest Score
कार्टामा ओवल स्टेडियम पर कितना स्कोर बनाया जा सकता है इसके बारे में भी पता चल जाये तो पिच को समझने में बहुत मदद मिलती है। इस मैदान पर T10 मैच में अभी तके का उच्च्तम स्कोर 229 रन बना है जिसे ग्रीस ने चेकिया के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 44 रन बना है जिसे चेकिया ने आयरलैंड XI के खिलाफ बनाया है।
Cartama Oval Pitch Report – Win 1st Bat or Bowl
कार्टामा ओवल स्टेडियम के बारे में सब कुछ इस पोस्ट में बता दिया है अगर अच्छे से नहीं देखा तो दोबारा देख लीजिए। क्योंकि इसमें सिर्फ जरूरी जानकारी ही ही दी गयी है जो मैच से पहले पता होनी चाहिए। इस मैदान पर पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से किसने ज्यादा मैच जीते है अब इसके बारे में भी जान लेते है। इस मैदान पर T10 के 470 मैच खेले गए है जिसमें से 48% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 52% मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
Cartama Oval Stats, T10 Records
Location: Cartama, Spain
Capacity:
1s Inning Average Score: 125
2nd Inning Average Score: 109
Highest Score: 229-2
Lowest Score: 44-6
Highest Chased: 185-4
Lowest Defended: 70-6
Total Match: 470
Win Bat First: 48%
Win Bowl First: 52%
ये भी पढ़ें:
- Eden Gardens Pitch Report: जानिए मैच से पहले ईडन गार्डन्स पिच का पूरा हाल, बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज उड़ाएंगे गिल्लिया
- University of Otago Oval Pitch Report: जानिए यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium Pitch Report: जानिए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, कैसा है पिच का हाल, बल्लेबाज या फिर गेंदबाज कौन मारेगा बाज़ी
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।