Central Broward Park & Broward County Stadium Pitch Report: सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम लॉडरहिल, फ्लोरिडा यूएसए में स्थित है। इस स्टेडियम में 25000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। क्या भी इस स्टेडियम की सही और सटीक पिच रिपोर्ट तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ देने वाला हूँ।
Central Broward Park & Broward County Stadium Pitch Report in Hindi
सबसे पहले ये जान लेते है कि इस मैदान पर पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा मदद मिलती है क्योंकि अगर आप Dream11 टीम बनाकर खेलते है तो इससे गेंदबाज़ों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है। इस पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 54% और स्पिनर को 46% विकेट मिले है।
Central Broward Park & Broward County Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किन्हें ज्यादा मदद मिलती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। लेकिन कई बार इस पिच पर छोटे स्कोर भी देखने को मिले है। इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन है।
Central Broward Park & Broward County Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम पर अभी तक का उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बना है इसके बारे में भी पता होना जरुरी है। इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 245 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज ने इंडिया के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 81 रन बना है जिसे न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है।
Central Broward Park & Broward County Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते है अगर इसके बारे में भी पता चल जाये तो मैच को काफी हद तक पहले ही परडिक्ट किया जा सकता है कि आज के मैच में क्या हो सकता है। इस मैदान पर 15 T20 मैच खेले गए है जिसमें से 11 मैच पहले बल्लेवाजी करने वाली टीम ने और 4 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
Central Broward Park & Broward County Stadium Stats, T20 Records
Location: Lauderhill, Florida, USA
Capacity: 25000
1s Inning Average Score: 165
2nd Inning Average Score: 129
Highest Score: 245-6
Lowest Score: 81-10
Highest Chased: 179-1
Lowest Defended: 120-7
Total Match: 15
Win 1st Batting: 11
Win 1st Bowling: 4
ये भी पढ़ें: