CM-W vs WB-W Dream11 Prediction: कैंटरबरी मैजिशियन बनाम वेलिंगटन ब्लेज़ मैच 11 जनवरी को सुबह 10:30 बजे हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सारी डिटेल इस पोस्ट में दे रहा हूँ जिससे कि Dream11 टीम बनाने में मदद मिलेगी।
CM-W vs WB-W Performance
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो वेलिंगटन ब्लेज़ बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में वेलिंगटन ब्लेज़ ने 6 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है, एक मैच हारा है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं कैंटरबरी मैजिशियन ने 7 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच जीते है, 3 मैच हारे है, एक मैच ड्रॉ हो गया था और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
CM-W vs WB-W Head 2 Head
दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि इनके एक-दूसरे के खिलाफ कैसे रिकॉर्ड्स है। अभी तक इनके बीच 5 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से कैंटरबरी मैजिशियन ने सिर्फ एक मैच जीता है और वेलिंगटन ब्लेज़ ने 4 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि वेलिंगटन ब्लेज़ के हेड 2 हेड रिकॉर्ड बहुत अच्छे है इसलिए इस मैच में ज्यादा जीतने के चांसेस उन्हीं के है, वहीं वेलिंगटन ब्लेज़ काफी अच्छी फॉर्म में भी चल रही है।
CM-W vs WB-W Pitch Report in Hindi
कैंटरबरी मैजिशियन बनाम वेलिंगटन ब्लेज़ मैच हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में बॉलिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।
CM-W vs WB-W Dream11 Prediction
कैंटरबरी मैजिशियन बनाम वेलिंगटन ब्लेज़ मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले ऊपर दी गयी डिटेल को अच्छे से देख लीजिए। अगर किसी भी मैच में Dream11 टीम बनानी है तो दोनों टीम के बारे में सारी जानकारी होना बहुत जरूरी है फिर उसी के बाद टीम बनाएं। यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूँ जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जोकि काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। लेकिन अगर टॉप रैंक लानी है तो ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल करें जिनका सलेक्शन कम हो क्योंकि टॉप रैंक टीम में ऐसे खिलाड़ी जरूर होते है जो कभी-कभी अच्छा करते है।

CM-W vs WB-W Captain and Vice Captain
कैंटरबरी मैजिशियन बनाम वेलिंगटन ब्लेज़ मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है। अब हमें ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जोकि इस मैच में सबसे अच्छा परफॉर्म कर सके। क्योंकि कप्तान एंव उपकप्तान ही सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है। इस मैच में अमेलिया केर, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, फ्रांसिस मैके, फातिमा सना और ली ताहुहु को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Blundstone Arena Pitch Report: जानिए ब्लंडस्टोन एरिना पिच की पूरी जानकारी, बैटिंग या बॉलिंग कैसी है पिच
- India Ka Match Kab Hai: जानिए इंडिया का मैच कब है, कितने बजे है, किसके साथ है
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
