CRD vs PIC T10 मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट, ऐसे बनाएं Dream11 Team, इस खिलाड़ी कप बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

CRD vs PIC T10: कैटलुन्या रेड बनाम पाक आई केयर मैच आज दोपहर को 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। दोस्तों आज के मैच में एक टॉप रैंक की टीम बनाने की सोच रहे हो तो इस मैच की सारी जानकारी देख लो, जो मैं यहां पर देने वाला हूँ जिसकी मदद से अच्छी टॉप टीम बन सकती है। दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट के बिना कभी भी टीम बनानी चाहिए।

CRD vs PIC Performance

टॉप रैंक लानी है तो सबसे पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस देखो और उन्होंने पिछले मैच में क्या किया है ये भी पता होना चाहिए। इस लीग में अभी तक CRD ने 10 में से 2 और PIC ने 8 में से 8 मैच जीते है। CRD तो बहुत ही ज्यादा खराब फॉर्म में है वहीं PIC बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। जिससे कि पता चलता है कि आज का मैच तो 99% जीतने के चान्सेस PIC के ही है।

PIC की अभी तक इस लीग में 2 से ज्यादा विकेट नहीं गिरे है इस बात को ध्यान में रखना और कई बार तो एक या फिर एक भी विकेट नहीं गिरता। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज भी मैच को जिता देते है अगर ये बाद में बैटिंग करते है। अगर पहले भी बैटिंग करे तो भी इनके सिर्फ टॉप के 3 या 4 ही बल्लेबाज लें क्योंकि जैसा कि मैने बताया इनकी पिछले 8 मैच में 2 से ज्यादा  खिलाड़ी आउट नहीं हुए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CRD vs PIC Head 2 Head

इस लीग में कैटलुन्या रेड और पाक आई केयर का अभी तक एक बार सामना हुआ है उस मैच में पाक आई केयर ने शानदार जीत हासिल की थी। हालांकि कैटलुन्या रेड ने भी कड़ी टक्कर दी थी, पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए और पाक आई केयर ने 6.5 ओवर में ही 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इससे ये भी पता चल गया कि चाहे कीट ही बड़ा स्कोर बन जाए PIC उसे आसानी से चेस कर देती है।

CRD vs PIC Pitch Report in Hindi

आज का T10 मैच Montjuic Olympic Ground में खेला जाएगा, इस मैदान पर अच्छे रन बनाए जा सकते है और एवरेज स्कोर 115 रन है। इस मैदान पर रोज पांच T10 मैच खेले जाते है,  इसलिए एवरेज स्कोर कम ज्यादा हो सकते है। इस पिचपर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है और स्पिनर को बहुत ही कम विकेट मिलते है। इस पिच पर अभी तक उच्च्तम स्कोर 188 रन बना है जिसे CJG ने SOH के खिलाफ बनाया है।

CRD vs PIC Dream11 Team Prediction

टीम बनाने से पहले इतना जान लो की CRD की टीम भी अच्छे रन बना सकती है और ऐसा उन्होंने पिछले मैच में कर के दिखाया भी है। CRD वो मैच नहीं जीत पाती वो अलग बात है लेकिन हमें अपनी टीम टॉप रैंक की बनानी है जिसके सभी खिलाड़ी टॉप रैंक में आ सके। इसलिए दोनों टीम के बेस्ट परफॉर्मेंस वाले प्लेयर को ही अपनी ड्रीम टीम में शामिल करें।

अगर PIC पहले बॉलिंग करती है तो इनके 2 या 3 ही बल्लेबाज लेना क्योंकि मुझे लगता है कि PIC 9 या 10 विकेट से मैच जीत सकती है वहीं अगर पहले बैटिंग करे तो 4 या 5 तक भी जा सकते है और CRD के परफॉर्मेंस देखकर सलेक्ट कर लेना लेकिन इनके बॉलर कम लेना। T10 मैच में जो खिलाड़ी बैटिंग लिस्ट में है वो भी देख लेना और वो अच्छे विकेट भी निकालते है। यहां पर आज के मैच के लिए एक परडिक्टड टीम दे रहा हूँ अच्छे से देख लो।

CRD vs PIC T10 मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट, ऐसे बनाएं Dream11 Team, इस खिलाड़ी कप बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
CRD vs PIC T10 मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट, ऐसे बनाएं Dream11 Team, इस खिलाड़ी कप बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

CRD vs PIC Captain and Vice Captain

आज के मैच के लिए टीम तो बना ली है अब बारी आती है कि किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए जो अच्छा कर सके और ज्यादा पॉइंट दे सके। इसके लिए मैंने परफॉर्म को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को सलेक्ट किये है इनके साथ आप भी जा सकते है। आज के मैच में अली हसन, मुहम्मद एहसान, आबिद महबूब, मुहम्मद मोहतशिम, उमैर अहमद, रहमान उल्ला, और मोअज्जम रसूल को कप्तान बनाया जा सकता है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।