टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाज जिसे टीम इंडिया में बहुत ही कम मौका दिया गया है और हमेशा उन्हें टीम से दूर रखा जाता है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में कर दिखाया ऐसा कारनामा, जिसे देखने के बाद BCCI को भी सोचना पड़ेगा। इंडिया की इंटरनेशनल टीम में शामिल तो किया गया लेकिन कुछ ही वनडे और T20 मैच खेलने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। क्या इसके बाद BCCI उन्हें देगी टीम इंडिया में मौका ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
दरसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है उसका नाम दीपक हुड्डा है जोकि टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते है। दीपक हुड्डा को टीम इंडिया में तो कम ही खेलने का मौका मिला है लेकिन अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में अकेले ही हारी हुई बाज़ी को जीता दिया है जिसके बाद दीपक हुड्डा की हर जगह तारीफ हो रही है।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में दीपक हुड्डा राजस्थान की तरफ से खेलते है और राजस्थान कर्नाटक को हराकर अब फाइनल में पहुंच गई है। विजय हज़ारे ट्रॉफी का फाइनल मैच 16 दिसंबर को हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। 14 दिसंबर को खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 वीकेटके नुकसान पर 282 रन बनाए।
जब राजस्थान बल्लेबाजी करने आई तो शुरवाती 3 विकेट 23 रन पर ही गिर गए। जिसके बाद लगने लगा था कि शायद ही राजस्थान इस मैच को जीत पाएगी। लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और अकेले ही 180 रन बना दिए। दीपक हुड्डा का साथ करण लाम्भा ने दिया और उन्होंने ने भी शानदार 73 रन की पारी खेली।
दीपक हुड्डा ने 128 गेंदों में 5 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 180 रन बनाए और अकेले ही हारे हुए मैच को जिताकर फाइनल में पहुंचा दिया। दीपक हुड्डा की इस शानदार परफॉर्मेंस को देखने के बाद शायद BCCI उन्हें फिर से इंडिया की वनडे या फिर T20 टीम में शामिल कर ले। क्योंकि दीपक हुड्डा अभी काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है।