DEL-W vs BAN-W Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच आज शाम को 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जान लीजिए। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट को भी जरूर देखें जोकि आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी। इस मैच को लाइव देखना चाहते है तो स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर देख सकते है।
DEL-W vs BAN-W Performance
सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की परफॉरमेंस को देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में DEL-W ने 6 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। वहीं BAN-W ने भी 6 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 3 मैच हारे है।
DEL-W vs BAN-W Head 2 Head
अब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है क्योंकि इससे भी दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। अभी तक इनके बीच में 3 हेड 2 हेड मैच खेले गए है और तीनों ही मैच DEL-W ने ही जीते है। इस सीजन में भी इनके बीच में एक मैच खेला गया है और उस मैच को भी दिल्ली कैपिटल्स ने ही जीता है।
DEL-W vs BAN-W Pitch Report in Hindi
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच आज शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है यानी कि अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस सीजन में जितने भी मैच इस मैदान पर खेले गए है सिर्फ एक मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीता है। अरुण जेटली स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट में देख सकते है।
DEL-W vs BAN-W Probable Playing 11
DEL-W: मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, मैरिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, मणि मिन्नू, शिखा पांडे, राधा यादव।
BAN-W: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पैरी, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।
DEL-W vs BAN-W Dream11 Team Prediction
आज के मैच की सारी डिटेल और पिच रेपोर्ट देख ली हैअब दोनों टीम की 22 खिलाड़ियों में से 11 को सलेक्ट करना है जो इस मैच में अच्छा कर सकती है। इस टीम में सोफी डिवाइन, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और शिखा पांडेय को नहीं शामिल किया है वैसे ये सभी भी अच्छी खिलाड़ी है।

विकेट कीपर: ऋचा घोष
बल्लेबाज: मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना
ऑल राउंडर: जेस जोनासेन, ऐलिस कैप्सी, जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पैरी
गेंदबाज: शोभना आशा, अरुंधति रेड्डी
DEL-W vs BAN-W Captain and Vice Captain
आज के मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जोकि इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सके। इसके लिए सभी रिकॉर्ड्स और परफॉरमेंस को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को सलेक्ट किया है। आज DEL-W vs BAN-W मैच में ऋचा घोष, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, समृति मंधाना, जेस जोनासेन, ऐलिस कैप्सी, जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पैरी और शोबना आशा को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
